'मोदी 3.0' के लिए गडकरी का प्लान तैयार, चुनाव से पहले देने वाले हैं बड़ा सरप्राइज

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीख अब और पास आ रही है। एनडीए ने पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार 400 पार का टार्गेट सेट कर दिया है। यही नहीं, खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कई सार्वजनिक मंचों से यह बता दिया है कि उनकी सरकार तीसरे टर्म में कई बड़े फैसले ले सकती है। लेकिन लगता है उसकी तैयारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अभी से शुरू कर दी है। गडकरी के मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव से पहले ही पूरा प्लान तैयार कर लिया है। मंत्रालय चाहता है कि आचार संहिता लगने से पहले इंफ्रा, हाईवे और शिपिंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव आ जाएं। शिपिंग और सड़क मंत्रालयों ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल को भेजे हैं। सूत्रों के अनुसार, अगली कैबिनेट बैठक गुरुवार को हो सकती है। लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले अगले हफ्ते एक और बैठक हो सकती है।सूत्रों की मानें तो सरकार ने निजी निवेश वाली परियोजनाओं के मूल्यांकन के लिए एक अंतर-मंत्रीय समिति बनाई है। इस समिति ने महाराष्ट्र के वाधवन में देश के 13वें प्रमुख बंदरगाह (केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले) के विकास के प्रस्ताव को 76,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मंजूरी दे दी है। इसने कुल 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सात प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी है।भारत सरकार कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी देने की प्रक्रिया में है, जिनमें अयोध्या रिंग रोड, गुवाहाटी रिंग रोड, छह-लेन आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाईवे और खड़गपुर-सिलीगुड़ी हाईवे शामिल हैं। 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से ली जाने वाली प्रत्येक परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी से पहले एक सरकारी समिति से स्वीकृति की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, रेल मंत्रालय ने 4 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम और 4 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली अमृत भंडारे योजना पर भी काम पूरा कर लिया है। इन योजनाओं का लक्ष्य प्रमुख रेलवे गलियारों को उन्नत बनाना और माल ढुलाई में तेजी लाना है।


from https://ift.tt/z8pmu3E

Comments