Video: दोनों हाथों और छाती के बीच से निकली गेंद, पाकिस्तानी की फील्डिंग देख नहीं रुकेगी हंसी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/105981246/nbt-video.jpg)
पर्थ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया के किसी कोने में खेल रहे हों और उसके प्लेयर्स का मजाक न बने, भला ऐसा कब हुआ है। अब को ही ले लीजिए। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। यहां शफीक ने एक ऐसा कैच छोड़ दिया, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि अगर कोई गली का खिलाड़ी भी होता तो कैच लपक लेता। यह कैच ऑस्ट्रेलिया के ओपनर का था और गेंदबाज आमेर जमाल 10 कदम दूर खड़े होकर निराशा भरी नजरों से देखते रह गए। जो टीवी पर मैच देख रहा था वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा होगा।उस्मान ख्वाजा हवा में खेल बैठे शॉटदरअसल, यह सब कुछ 16वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ। पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमेर जमाल ने गुड लेंथ की बॉल की। इस पर उस्मान ख्वाजा हवा में शॉट खेलना चाहते थे और उन्होंने खेला भी, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर काफी ऊपर उठ गई। गेंद स्लिप के ऊपर ही थी। फील्डर अब्दुल्ला शफीक के पास काफी मौका था। वह गेंद के नीचे आए और खुद को कैच के लिए तैयार किया। गेंद उनके हाथों के बीच में गिरती नजर आ रही थी तभी खेल हो गया। शफीक के हाथों और छाती के बीच से निकल गई गेंदशफीक के दोनों हाथों और छाती के बीच से गेंद नीचे गिर गई। यही नहीं, गेंद गिरने के बाद तेजी से बाउंड्री के भी बाहर चली गई। दूसरी ओर, गेंदबाज आमेर निराशा वाली नजरों से देखते रह गए। वह कुछ नहीं कर सकते थे। उस्मान ख्वाजा के चेहरे पर मुस्कान थी और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के चेहरे निराश थे। बता दें कि इस मैच में आमेर जमाल ने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया और उस्मान ख्वाजा उनके पहले शिकार हो सकते थे, लेकिन वह कैच ड्रॉप की वजह से मौका चूक गए।दूसरी ओर, उस्मान ख्वाजा 98 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।
from https://ift.tt/IlrNSyY
Comments
Post a Comment