ये कैसा बयान है? आपको माफी मांगनी चाहिए.. 'गोमूत्र' बोल पर संसद में भिड़ गए पीयूष-बालू
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/105775941/photo-105775941.jpg)
नई दिल्ली: लोकसभा में आज डीएमके सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस के बयान के लेकर काफी हंगामा हुआ। डीएमके नेता जैसे ही कुछ कहने के लिए उठे सत्ता पक्ष की तरफ से उनसे माफी की मांग की जाने लगी। सबसे पहले संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बालू को माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद ने भी विपक्षी नेता से यही मांग की। गोयल ने कहा कि बालू को माफी तो मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि कल लोकसभा में एक चर्चा के दौरान उत्तर भारत को लेकर विवादित बयान था। हालांकि, सदन की कार्यवाही से उनके बयान को हटा दिया गया है। तमिलनाडु में धर्मपुरी लोकसभा सीट से सांसद डीएमके नेता सिर्फ यहीं नहीं रुके। डीएमके सांसद ने कहा कि आप (बीजेपी) दक्षिण भारत में नहीं आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कि तमिलनाडु, केरला, तेलंगाना और कर्नाटक में क्या हुआ। हम वहां बहुत मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि हमे आश्चर्य नहीं होगा यदि आप इन सभी राज्यों केंद्रशासित प्रदेश बनाकर अप्रत्यक्ष रूप से सत्ता में आ जाएं।सेंथिलकुमार के इसी बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बिफर गई है। गोयल ने कहा कि बालू सेंथिलकुमार के नेता हैं। इस प्रकार का बयान इस संसद में दिया गया है। पहले बालू जी को माफी मांगनी चाहिए। गोयल ने कहा कि ऐसे कैसे संसद चलेगा। ये क्या तरीका है कि हाउस में आकर कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलकर चला जाएगा? इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सांसदों को शांत कराने की कोशिश करते रहे। इसके बाद प्रह्लाद जोशी ने भी उठकर यही मांग दोहराई। जोशी ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घसीट लिया। उन्होंने कहा कि आप देश को बांटना चाहते हैं। इसके बाद बालू जोर-जोर से कुछ बोलने लगे। उनके पक्ष में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी खड़ी नजर आईं। फिर जोशी ने कहा कि जब राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए तो उन्होंने उत्तर भारत और दक्षिण भारत को बांटने का काम किया। इस दौरान सत्ता पक्ष की तरफ से काफी शोर-शराबा होता रहा। इसी दौरान गोयल फिर अपनी सीट से उठे और उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये किस तरह का बयान है? स्पीकर बिरला ने मामला शांत होने न देख सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
from https://ift.tt/L9dlwYZ
Comments
Post a Comment