हरियाणा के सभाी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शीतकालीन अवकाश () का ऐलान कर दिया है। हरियाणा में एक से 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। दरअसल प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। जनवरी के पहले पखवाड़े में सर्दी चरम पर होगी। ऐसे में शिक्षा विभाग ने एक से 15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। शीतकालीन अवकाश के बाद सभी स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे।उधर, हरियाणा से सटे उत्तर प्रदेश में भी शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यूपी सरकार ने सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। हालांकि ठंड के हालात को देखते हुए समय में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है।


from https://ift.tt/3SPMEBY

Comments