8.40 करोड़ मिलने से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने की खुशी, मेरठ के समीर रिजवी का सपना पूरा
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/106145060/photo-106145060.jpg)
रामबाबू मित्तल, मेरठ: आईपीएल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने मेरठ के समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है। इसकी जानकारी जैसे ही परिवार और रिश्तेदारों को लगी तो घर में बधाई देने वालो का ताता लग गया। समीर के कोच और रिश्ते में मामा ने बताया कि समीर चौके-छक्के लगाने में माहिर है। यूपी के मेरठ लालकुर्ती क्षेत्र में आफताब की कोठी में रहने वाले 20 वर्षीय समीर रिजवी के परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिला। समीर के कोच तांकिब ने बताया की समीर रिजवी बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज और उन्होंने घरेलू सीजन में खूब रन बनाए थे इतना ही नहीं समीर अलग ही अंदाज से खेलता है और चौके छक्के मारने में माहिर है। समीर ने यूपी टी 20 लीग में कानपुर सुपरस्टार के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे और अंडर-19 में इंडिया बी के लिए खेल चुके हैं। समीर का जन्म साल 2003 में मेरठ के लोहिया गांव में हुआ था। फिलहाल परिवार थाना लालकुर्ती क्षेत्र की आफताब की कोठी में एक मकान में रह रहा है। समीर अपने चार बहन भाई में सबसे छोटे हैं। रिजवी अंडर-19 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए खेल चुके हैं ।
सारा श्रेय समीर की मां और मामा को
समीर के पिता ने बताया की पढ़ाई की उम्र में समीर को उसके मामा अपने साथ ले जाते थे। कई बार पढ़ाई को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो जाती थी, लेकिन कभी समीर या उसके मामा से कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि समीर के मामा (कोच) को सारा श्रेय जाता है ।मां ने कहास खुदा ने मेरी सुन ली
समीर की मां ने कहा की ढाई साल की उम्र से ही क्रिकेट का दीवाना था। पांच साल का हुआ तो उसका मामा अपने साथ गांधी बाग में खेलने के लिए ले जाने लगे। समीर के पिता पढ़ाई को लेकर मुझे ही सुनाया करते थे। वो अपने बच्चे की खुशी के लिए सब सुना लेती और अल्लाह ने बच्चे की सुन ली। वहीं दोनो बहनों ने कहा कि एक बार उसका रणजी में नाम नहीं आया तो रो पड़ा था। तब उसे हौसला देकर कहा नहीं एक दिन तू जरूर परिवार का नाम रोशन करेगा, अब उस पर नाज है।धोनी, समीर के आइडियल
समीर के ममेरे भाई तालिब रिजवी सपा के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने कहा कि समीर पर उन्हें नाज है। अभी यूपी का नाम रोशन किया है। अब जनता की दुआ मिली तो भारत का नाम भी रोशन करेगा। वहीं समीर रिजवी ने इस सबका श्रेय अपने परिवार को दिया। समीर ने कहा कि कई बार उतरवा चढ़ाव भी जीवन में आए लेकिन हिम्मत नहीं हारी। समीर ने बताया कि धोनी उनके आइडियल है। उनके साथ खेलना मेरा सपना था जो अब पूरा होगा और उनके साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छा ही खेलने का प्रयास करूंगा ।मिचेल स्टार्क की रिकॉर्ड बोली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई। इसमें पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कीमत में खरीदा। इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले 20 साल के समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये चेन्नई सुपर किंग ने खरीदा है।from https://ift.tt/MP6AOSh
Comments
Post a Comment