मुजफ्फरपुर में बीपीएससी पास 31 शिक्षकों का इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर: बिहार में बीपीएससी से बहाल होने वाले शिक्षकों के इस्तीफे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेलेक्शन के बावजूद टीचर पोस्टिंग के लिए नहीं जा रहे। यही नहीं वो इस्तीफा तक देने तैयार दिख रहे। इसी बीच मुजफ्फरपुर में बीपीएसपी से नियुक्त 31 शिक्षकों ने अब तक इस्तीफा दिया है। त्याग पत्र देने वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शिक्षक बताए जा रहे हैं।

बीपीएससी से चुने शिक्षकों का इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक, हर दिन औसतन पांच से सात शिक्षकों के इस्तीफे आ रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के बाद से त्यागपत्र का सिलसिला शुरू हुआ है। कई शिक्षकों को उत्तर प्रदेश के दूसरे विभाग में चयन हुआ है। इस वजह से भी त्याग पत्र दे रहे हैं जबकि ज्यादातर का चयन केंद्रीय विद्यालय में हुआ है।

इस्तीफा देने वाले टीचर्स में ये नाम

मुजफ्फरपुर में डीईओ कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार पारू के उमवि रूपनारायणपुर के प्रवीण कुमार सिंह, औराई के उमवि माधोपुर की शिखा शुक्ला ने इस्तीफा दिया है। उनके अलावा मीनापुर के प्राथमिक विद्यालय बाड़ा भारती चक्की ढाब के प्रितेश्वर सिंह, मड़वन के उमवि बंगरी के उत्कर्ष त्रिपाठी शामिल हैं। इसी तरह से औराई के प्राथमिक विद्यालय भरथुआ गोट के कमल, कुढ़नी के उ.म.वि. माधोपुर की शिवानी, बंदरा के उमवि की अनुपमा सिंह इस्तीफा दिया है।

आखिर क्यों पद छोड़ रहे शिक्षक

उधर मोतीपुर के प्राथमिक विद्यालय अदलपुर के रिशु सिंह, गायघाट के प्रात्रि रौना मुशहर के सौरभ कुमार सक्सेना ने त्याग पत्र दिया है। मीनापुर के प्राथमिक विद्यालय न्यू बनधारा हरिजन की निधि सिंह का इस्तीफा स्वीकृत हो चुका है। शिक्षकों के इस्तीफे की वजह को लेकर चर्चा का दौर तेज है। कहा ये भी जा रहा कि जब से बिहार शिक्षा विभाग में आईएएस केके पाठक की एंट्री हुई है और उनके लगातार फैसलों से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कहा ये भी जा रहा कि जो शिक्षक इस्तीफा दे रहे वो दूसरे राज्यों से हैं। उन्हें कोई और जॉब ऑफर मिल रहा इसलिए वो शिक्षक पद से इस्तीफा दे रहे।


from https://ift.tt/i1ouxhe

Comments