नीतीश का वो 'डर', जिसके चलते छोड़ा था NDA, प्रशांत किशोर ने खोल दिया सीएम के 'दिल का राज'
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/103775274/photo-103775274.jpg)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। प्रशांत किशोर ने बीते दिन खुलासा करते हुए नीतीश कुमार के उस डर के बारे में बताया है, जिसके चलते सीएम ने बीजेपी के 'रिश्ता' तोड़ा और राजद से गठबंधन कर लिया। पीके ने कहा कि नीतीश कुमार को भविष्य में अपनी 'कुर्सी' जाने का डर सताने लगा था। इसी डर से नीतीश कुमार पिछले साल 2022 में बीजेपी को छोड़कर महागठबंधन में चले गए थे। नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर अपनी कुर्सी को नहीं छोड़ना चाहते हैं।प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज पदयात्रा के तहत मुजफ्फरपुर जिले में है। सोमवार को प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश के महागठबंधन में शामिल होने से पहले दिल्ली में उनसे हुई मुलाकात के बारे में बताया। प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि 'दिल्ली में नीतीश कुमार ने मुझसे मुलाकात की थी। ये मार्च का महीना था। तब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार में थे, लेकिन उन्हें एक डर सता रहा था। नीतीश कुमार ने कहा था कि अभी तो सब ठीक चल रहा है। 2024 के बाद परिस्थितियां बदल सकती हैं।'
बीजेपी को लेकर नीतीश के मन में था डर: प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार के रूप में मशहूर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में ये बात 'घर गई' थी कि उनकी पार्टी जेडीयू के 42 विधायक हैं। बीजेपी के पास 75 विधायक हैं। ऐसे में अगर बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो उन्हें सीएम की कुर्सी से हटाकर अपना मुख्यमंत्री बना देगी। इसी डर के चलते नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ जाने का फैसला कर लिया। ताकि 2025 तक उनकी कुर्सी बरकरार रहे। इसी डर के चलते नीतीश 2022 में राजद के साथ चले गए।लोकसभा चुनाव में एनडीए से साथ जाएंगे या 'इंडिया' में रहेंगे नीतीश?
क्या लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार एनडीए में जा सकते हैं? इस सवाल पर पीके ने कहा कि नीतीश कुमार का राजनीति करने का तरीका ऐसा है कि उनको जिसमें उनको अपना फायदा मिलेगा, उसी के साथ चले जाते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव तक नीतीश 'इंडिया' गठबंधन के साथ बने रहेंगे, ऐसी संभावना है। जी20 में शामिल होना या फिर ललन सिंह का बैठक से पहले बीमार हो जाना, ये सभी नीतीश की राजनीति करने का तरीका है। वो अपने सहयोगियों को समय समय पर मैसेज देते रहते हैं, अगर उनपर ध्यान नहीं दिया तो उनके पास दूसरा ऑप्शन भी है।from https://ift.tt/pe6xXTU
Comments
Post a Comment