कांग्रेस नेता पर ऐक्शन से क्या टूटेगा I.N.D.I.A गठबंधन? केजरीवाल ने कह दी खरी-खरी

नई दिल्ली: जब से पंजाब में एक कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी हुई है, I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कई तरह की बातें कही जाने लगी हैं। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की AAP सरकार के ऐक्शन और इंडिया गठबंधन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी। केजरीवाल ने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रति समर्पित है और किसी भी हालत में I.N.D.I.A गठबंधन से अलग नहीं होगी। दिल्ली में विंटर ऐक्शन प्लान लॉन्च करने के मौके पर जब एक पत्रकार ने सवाल किया तो सीएम ने कहा कि अलायंस के धर्म को निभाने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। सीएम ने कहा कि कल मैंने सुना था कि नशे की वजह से किसी नेता को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मेरे पास डीटेल्स नहीं हैं, उसके लिए आपको पंजाब पुलिस से बात करनी होगी। यह वे ही बता सकते हैं कि गिरफ्तारी क्यों हुई।आगे दिल्ली सीएम ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि नशे ने युवाओं की पूरी एक पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है। आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि किस स्तर पर नशा है। एक जंग छिड़ी हुई है। इसमें कोई कितना भी बड़ा आदमी हो या छोटा आदमी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी भी केस या व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं चाहूंगा।


from https://ift.tt/KtlzPVg

Comments