राहुल गांधी होंगे पीएम पद के उम्मीदवार... I.N.D.I.A की बैठक से पहले गहलोत का बड़ा दांव

Congress PM face Rahul Gandhi जयपुर : देश में अगले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार विपक्ष की तरफ से कौन होगा इसको लेकर हाल ही में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है। बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे एक बार फिर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। गहलोत ने राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। सीएम गहलोत ने इंडिया टुडे ग्रुप के साथ हुई बातचीत में बताया कि यह फैसला सभी दलों ने चर्चा और विचार-विमर्श करने के बाद किया है। जब उनसे इंडिया गठबंधन की आवश्यकता के बारे में पुचा गया तो उन्होंने कहा, 'जनता ने ऐसा दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप सभी विपक्षी दलों का गठबंधन हुआ है।'

पीएम मोदी को अहंकारी नहीं होना चाहिए : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान आगे कहा कि 'पीएम मोदी को अहंकारी नहीं होना चाहिए, क्योंकि 2014 में बीजेपी केवल 31% वोटों के साथ सत्ता में आई थी। बाकी 69% वोट उनके खिलाफ थे।' उन्होंने बताया कि जब पिछले महीने बेंगलुरु में इंडिया गठबंधन की बैठक की गई थी उसके बाद से एनडीए डरा हुआ है। इतना ही नहीं उनसे जब बीजेपी के दावों के बारे में पूछा गया कि एनडीए 2024 के चुनाव में 50% वोटों के साथ सत्ता में आने के लिए काम कर रहा है तो उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी कभी भी इसे हासिल नहीं कर पाएंगे। जब मोदी अपनी लोकप्रियता के चरम पर थे, तो वह ऐसा कर सकते थे। उनका वोट शेयर घट जाएगा और 2024 के चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा।'

पीएम मोदी 2014 में कांग्रेस की वजह से प्रधानमंत्री बने

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि पीएम मोदी 2014 में कांग्रेस की वजह से प्रधानमंत्री बने। उन्होंने पीएम मोदी की बोलने की शैली की आलोचना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भविष्य के बारे में भविष्यवाणी करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह निर्णय लोगों को करना चाहिए। सभी को उनकी पसंद का सम्मान करना चाहिए। पीएम मोदी ने कई वादें किए लेकिन जनता जानती है कि उनका क्या हुआ।'

BJP प्रवक्ता शहजाद ने ट्विट कर साधा निशाना

इसी के साथ बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी ट्विट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस ने बड़ी चालाकी से मुंबई मीटिंग से पहले राहुल गांधी को गठबंधन के मुख्य चेहरे के तौर पर सामने रखा है। प्रथम परिवार की सहमति से बघेल और गहलोत दोनों ने यह बात कही है। यह केजरीवाल, शरद पवार, ममता, नीतीश, अखिलेश आदि जैसे अन्य उम्मीदवारों को कहां छोड़ता है ? AAP ने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि राहुल को दोबारा प्रोजेक्ट न करें, फिर भी कांग्रेस ने एक तरफा काम किया है। कभी ऐसे दिन की कल्पना नहीं की थी जब आप, टीएमसी राहुल गांधी को पीएम पद के लिए प्रचार कर रहे होंगे, गलत हुआ ये तो। भले ही 2024 में कोई PM पोस्ट की रिक्ति नहीं है लेकिन दूसरों के मुकाबले राहुल का प्रोजेक्शन काफी हद तक इस तथ्य को स्थापित करता है कि कांग्रेस राहुल को ममता, शरद पवार, नीतीश और अरविंद केजरीवाल से ऊपर मानती है - जिनमें से सभी ने सीएम के रूप में काम किया है या कर रहे हैं।


from https://ift.tt/DlpNqB7

Comments