नाइजर के बाद एक और अफ्रीकी देश में तख्‍तापलट, गैबॉन में सेना ने सत्‍ता पर किया कब्‍जा, भारी गोलीबारी

लिब्रेविले: नाइजर के बाद अब एक और अफ्रीकी देश में सैन्‍य तख्‍तापलट हो गया है। मध्‍य अफ्रीकी देश गैबॉन की सेना के अधिकारियों का एक दल राष्‍ट्रीय टीवी चैनल पर सामने आया है और उसने सत्‍ता पर कब्‍जा करने का दावा किया। इन सैन्‍य अधिकारियों ने तख्‍तापलट का यह ऐलान ऐसे समय पर किया जब कुछ मिनट पहले ही देश के चुनाव आयोग ने राष्‍ट्रपति अली बोंगो को लगातार तीसरे बार चुनाव में विजयी घोषित किया था। बगावत करने वाले सैन्‍य अधिकारियों ने दावा किया कि चुनाव परिणाम फर्जी हैं। गैबन 24 चैनल पर आए सैन्‍य अधिकारियों ने कहा कि वे सभी सिक्‍यॉरिटी और डिफेंस फोर्सेस का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के परिणाम को रद कर दिया गया है। अगले आदेश तक देश की सारी सीमाओं को बंद कर दिया गया है और सभी सरकारी संस्‍थानों को भंग कर दिया गया है। सेना के कब्‍जे के बाद देश की राजधानी लिब्रेविले में जोरदार गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं। अभी तक ओपेक के सदस्‍य देश गैबॉन की सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

संसद से लेकर चुनाव आयोग तक भंग

अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि राष्‍ट्रपति बोंगो कहां पर हैं। उन्‍हें शनिवार को वोट देते समय आखिर बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था। सैन्‍य अधिकारियों ने कहा, 'गैबॉन की जनता के नाम पर... हमने वर्तमान शासन का खात्‍मा करके शांति की रक्षा करने का फैसला किया है।' एक अधिकारी जब यह बयान पढ़ रहा था तब बड़ी तादाद में अन्‍य अधिकारी वहां पर चुपचाप तरीके से खड़े थे। वे सेना की वर्दी पहने हुए थे। देश की सरकार, सीनेट, राष्‍ट्रीय असेंबली, कोर्ट और चुनाव आयोग को भंग कर दिया गया है। अगर गैबॉन में यह तख्‍तापलट सफल हो जाता है तो साल 2020 के बाद से अब तक यह आठवां पश्चिमी और मध्‍य अफ्रीकी देश होगा जहां तख्‍तापलट हुआ है। इससे पहले माली, गिनी, बुर्किना फासो, चाड और नाइजर में लोकतांत्रिक सरकारों को हटा दिया गया है। इस तख्‍तापलट के बाद देश में अनिश्चितता का माहौल बहुत ज्‍यादा गहरा गया है। यही नहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गैबॉन में काफी तनाव देखा जा रहा है। सेना के अधिकारियों ने दावा किया है कि वर्तमान सरकार कई वर्षों से गैबॉन के लोगों की इच्‍छा का सम्‍मान नहीं कर रही थी। इसी वजह से उन्‍हें इसे बदलना पड़ा है।


from https://ift.tt/b6TSqXO

Comments