गजब! कोहली का पिच पर ऐसा रिकॉर्ड, जिसके बारे में नहीं जानते होंगे आप
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/102823059/photo-102823059.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय पूर्व कप्तान के चाहने वालों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन 15 साल विराट के इंटरनेशनल करियर का आगाज हुआ था। दिल्ली का लड़का अब न केवल क्रिकेट, बल्कि स्पोर्ट्स वर्ल्ड में ब्रांड बन चुका है। चाहने वालों का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद कोहली सोशल मीडिया पर सबसे मशहूर स्पोर्ट्स स्टार हैं। उनकी दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है।गजब की फिटनेस और 22 गज की पिच उनकी दौड़ का हर कोई दीवाना है। कोहली जिस फोर्स से शॉट खेलते हैं, उससे कहीं अधिक रफ्तार से फर्राटा भरते हैं। espncricinfo की रिपोर्ट की मानें तो कोहली 15 साल के इंटरनेशनल करियर में 22 गज की पिच पर 510 किलोमीटर की रेस लगा चुके हैं। संभव है कि इतनी दूरी दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट ने भी नहीं लगाए होंगे।ऐसे दौड़े 15 सालों में 510 किलोमीटरअगर आप आंकड़े को देखकर हैरान हैं तो यकीन मानिए यह पूरा सच है। दरअसल, अपने 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में विराट कोहली ने अपने नॉन-बाउंड्री स्कोरिंग शॉट्स के लिए विकेटों के बीच लगभग 277 किमी की दौड़ लगाई है। इसके अलावा जब वह क्रीज पर थे तब उन्होंने अपने पार्टनर के लिए लगभग 233 किमी की दूरी तय की। यानी अपने साथी के रनों के लिए 233 किलोमीटर की दौड़ लगाई। इस तरह आंकड़ा 510 किमी तक पहुंचता है। 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच के दौरान कोहली ने अब तक केवल एक बार ऑल-रन चौका (पूरे रन दौड़ के लिए गए) लगाया है।276.57 किलोमीटर दौड़कर बनाए हैं 13,748 रनविराट ने अपने करियर में 13,748 रन बिना बाउंड्री के बनाए हैं। इसे बनाने के लिए उन्होंने 22 गज की पिच पर 276.57 किलोमीटर की दौड़ लगाई है। दूसरी ओर, अपने साथी के 11,606 रनों में योगदान दिया है। इसके लिए उन्होंने 233.48 किलोमीटर की दूरी तय की। ओवरऑल 25,354 रन के लिए 510.04 किलोमीटर की दौड़ लगाई। ये आंकड़े बताते हैं कि कोहली की फिटनेस का लेवल क्या है।
from https://ift.tt/CNxuvpz
Comments
Post a Comment