जो सामान निकालने के लिए रुका वह मौत के मुंह में फंसा... मदुरै हादसे के चश्मदीद ने बताई आपबीती
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/103121731/photo-103121731.jpg)
हरदोई: तमिलनाडु के मदुरे () रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रिजर्व कोच में 26 अगस्त को आग लग गई। इस हादसे में 9 लोग मारे गए। इस कोच में लखनऊ से रामेश्वरम की यात्रा के लिए निकले लोग सवार थे। इस हादसे में हरदोई के व्यापारी परमेश्वर दयाल गुप्ता (57) की मृत्यु हो गई। रविवार रात उनका शव उनके घर पहुंचा। उनकी मौत कैसे हुई इसके बारे में उनके चचेरे भाई और चश्मदीद विद्याधर गुप्ता ने बताया। विद्याधर गुप्ता ने बताया, 'हम लोग तीर्थयात्रा करने के लिए 17 अगस्त को निकले थे, 30 अगस्त को वापसी थी। हम मदुरै आ रहे थे यहां देवी जी के दर्शन करने थे। मदुरै स्टशेन से दो किलोमीटर पहले ही कोच में आग लग गई। गेट लॉक था, हम लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकले। लोग इधर-उधर भागने लगे। कंपार्टमेंट जलने लगा। सबके सामान अंदर छूट गए। लाइट चली गई, कंपार्टमेंट जलने से धुआं भर गया। परमेश्वर दयाल गुप्ता सामान लेने के लिए अंदर रुक गए और फंस गए।' परमेश्वर दयाल के समधी प्रदीप गुप्ता ने बताया, 'सवेरा नहीं हुआ था, बाहर अंधेरा ही था। हम सभी सो रहे थे। अचानक हमें धुएं ने घेर लिया। अगले कुछ पलों में डिब्बे में अफरातफरी मच गई। लोग एक-दूसरे पर चढ़कर भागने लगे। लोग गिर गए थे।' हरदोई कोतवाली इलाके के चंदीपुरवा मोहल्ले के रहने वाले परमेश्वर दयाल गुप्ता की हादसे में जलकर मौत हो गई। रविवार देर शाम उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया। जब पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो पूरे मोहल्ला गमगीन हो गया। सांसद जयप्रकाश रावत, डीएम एसपी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर सांसद जयप्रकाश रावत ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री की ओर से दो लाख रुपए का चेक भी सौंपा।कारोबारी परमेश्वर दयाल गुप्ता (57 )अपनी पत्नी रेनू अपने समधी प्रदीप गुप्ता, समधन किरण गुप्ता, चचेरे बड़े भाई विद्याधर गुप्ता और लखीमपुर की एक रिश्तेदार ज्योति गुप्ता के साथ 17 अगस्त को धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे। सभी की 30 अगस्त को वापसी थी। सीतापुर के भसीन ट्रैवल्स के जरिए इन लोगों ने लखनऊ से ट्रेन पकड़ी थी। उसके बाद दक्षिण भारत की कुछ जगहों पर यात्रा करके मदुरै रेलवे स्टेशन से इन्हें कन्याकुमारी के लिए जाना था। लेकिन सुबह ट्रेन में आग लगने के हादसे में परमेश्वर दयाल की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। हादसे में उनकी पत्नी, समधी, समधन और बाकी रिश्तेदार भी घायल हो गए थे।
from https://ift.tt/dFQqiDT
Comments
Post a Comment