मदुरै ट्रेन हादसा: रात में हिमानी की वीडियो कॉल पर हुई बात, सुबह मौत की दहला देने वाली सूचना

मृत्युंजय त्रिपाठी, लखनऊ: साइबर क्राइम से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो महीने के अंदर सभी जिलों में साइबर थाने खोलने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अभी 57 जिले ऐसे हैं, जहां साइबर थाने नहीं हैं। इसके साथ ही सीएम ने सभी जिलों के थानों में साइबर सेल बनाने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने शनिवार को प्रदेश में साइबर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तकनीक के दुरुपयोग से अपराध का तरीका भी बदला है। आज कस्टमर केयर, पेंशन, बिजली बिल, वर्क फ्रॉम होम, सेक्स्टॉर्सन, लोन ऐप, पार्सल, फ्रेंचाइजी, फेक बेटिंग ऐप, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, पॉन्जी स्कीम जैसे साइबर फ्रॉड के मामले देखने को मिल रहे हैं। इनसे बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता की सबसे ज्यादा जरूरत है।सीएम योगी ने कहा कि अभी तक 18 रेंज मुख्यालय में साइबर थाने बनाए गए हैं। अब इन्हें सभी 75 जिलों में विस्तार दिया जाए। उन्होंने कहा कि अभी हर जिले में साइबर सेल संचालित हो रही हैं। अब उन्हें थाना स्तर पर गठित किया जाए। हर थाने में साइबर सेल हो। सीएम ने सभी थानों में बने साइबर हेल्प डेस्क को भी सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। नए बनने वाले साइबर थानों के लिए अलग भवन नहीं होगा, उन्हें पुलिस लाइन में ही स्थापित किया जाएगा।

स्कूलों के पाठ्यक्रम में करें शामिल

योगी ने कहा कि साइबर क्राइम से जागरूकता के लिए साइबर सुरक्षा को स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए। इसके अलावा बीएसए और डीआईओएस को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित कर चरणबद्ध रूप से प्रधानाचार्यों-शिक्षकों, छात्रों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए।

पुलिसकर्मी भी प्रशिक्षित हों

सीएम ने पुलिस को साइबर अपराधों से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर जिले से पांच पुलिस अधिकारियों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षित किया जाए। फिर प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी अपने जिले के प्रत्येक थाने से पांच इंस्पेक्टर या एसआई को साइट्रेन पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स के संबंध में प्रशिक्षण दें।


from https://ift.tt/4keS1fg

Comments