शिमला का बुरा हाल, 5 नैशनल हाइवे, 538 सड़कें बंद, हिमाचल को लग गई किसकी नजर?
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/103007162/nbt-video.jpg)
ओह यारा, ओह यार, ओह तेर की, ओह माय गॉड, ओह माय गॉड... कुल्लू के आनी का बस स्टैंड! सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स की स्क्रीन पर ये दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल है। हिमाचल में हर जगह से आ रही भयावह तस्वीरें भूस्खलन की तबाही का मंजर बयां कर रही हैं। एक के बाद एक तमाम घर लैंडस्लाइड की चपेट में आ रहे हैं। देवभूमि ने यह मंजर और दर्द एक महीने में तीसरी बार महसूस किया है। जलप्रलय के बाद भूस्खलन की आफत से पूरे हिमाचल प्रदेश में हाहाकार है। हिमाचल में एक के बाद एक ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही है। देखिए के 5 खौफनाक वीडियो...कुल्लू में ताश के पत्ते की तरह गिरी इमारतेंहिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आनी बस स्टैंड का है। जहां बारिश की वजह एक चार मंजिला इमारत सहित कुल तीन भवन गिर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इन बिल्डिंग को पहले ही खाली करवा दिया था। आनी बस स्टैंड में दो से तीन बिल्डिंग को अभी भी खतरा बना हुआ है। शिमला की सड़कों पर सैलाबहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति बन गई है। शिमला की विक्ट्री टनल का एक वीडियो वायरल सामने आया है। जहां सड़क पर पानी भरा हुआ है। आईजीएमसी में भी बारिश का कहरहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश ने इस कदर कहर बरपाया कि सबसे बड़े व सुरक्षित माने जाने वाले आईजीएमसी अस्पताल भी इससे नहीं बच पाया। आईजीएमसी के स्पेशल वार्ड के छत से पानी बारिश की तरह बरसा। इससे स्पेशल वार्ड में पानी भर गया। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन की टनल में घुसा पानीहिमाचल के मंडी जिले में एक बार फिर से बारिश ने कहर बरपाया है। र हणोगी के पास हाल ही में चंडीगढ़ मनाली फोरलेन पर एक टनल में नाले का पानी घुस गया है। हणोगी मंदिर के कुछ दूर आगे हाइवे के सामने पहाड़ी से एक झरना भी फूटा है। फ्लाइओवर के ऊपर से पानी बहने की वजह से टनल में जलभराव हो गया। मंडी से मनाली तक सड़कों पर मलबाहिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में मलबा एवं बोल्डर आने से कई सड़कें अवरुद्ध हो गई है। प्रदेश के कई एनएच भी बारिश की वजह से बंद है। विभागीय ओर से मार्गों को खोलने की कार्यवाही गतिमान है। मंडी जिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों पर सड़कों पर पानी का सैलाब आता दिख रहा है।
from https://ift.tt/H4TmGQP
Comments
Post a Comment