काव्या मारन को दुखी नहीं देख सकते रजनीकांत, सुपरस्टार बोले- SRH को अच्छे प्लेयर्स खरीदने चाहिए

नई दिल्ली: 2016 की आईपीएल विनर सनराइजर्स हैदराबाद पिछले कुछ सैलून से आईपीएल में लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। टीम में स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद एसआरएच लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में फ्लॉप रही है। आईपीएल 2023 में तो हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। वह 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतने में सफल हो पाए थे। पिछले तीन साल से हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ भी नहीं कर पाई है। वहीं टीम की मालकिन पूरे जोश के साथ अपनी टीम को मैदान में चीयर करने आती हैं। खेल के लिए उनकी दीवानगी अलग ही दिखती है। हालांकि वह अपने टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से अक्सर मैदान में काफी ज्यादा मायूस नजर आती हैं। काव्या को ऐसे देख साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत का दिल भर आया। उन्होंने काव्या को लेकर बड़ा बयान दिया है।काव्या को टीवी पर दुखी नहीं देखा जाता-रजनीकांत सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' के ऑडियो लॉन्च पर सनराइजर्स हैदराबाद के ओनर कलानिधि मारन से रिक्वेस्ट की है कि वह टीम में कुछ अच्छे प्लेयर्स रखें। उन्हें काव्या मारन को इस तरह टीवी पर दुखी नहीं देखा जाता। रजनीकांत ने कहा, 'कलानिधि मारन को सनराइजर्स हैदराबाद टीम में अच्छे खिलाड़ियों को रखना चाहिए। आईपीएल के दौरान टीवी पर काव्या को इस तरह देखकर मुझे बुरा लगता है।'बता दें कि हैदराबाद ने अपने स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, राशिद खान, जॉनी बेयरस्टो को एक-एक करकर रिलीज कर दिया था। बस यही से टीम का डाउनफॉल शुरू हो गया। पिछले दो सीजन में तो एसआरएच का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।आईपीएल 2016 में जीता था खिताबआईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना एकलौता खिताब जीता था। यह कारनामा हैदराबाद ने अपने स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की कप्तानी में किया था। गौरतलब है कि वॉर्नर को एसआरएच ने 2021 के सीजन के बाद रिलीज कर दिया था।


from https://ift.tt/ZC1eEpY

Comments