शिवसेना और NCP के बाद कांग्रेस भी टूटेगी? बीजेपी सांसद के दावे से महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में कब क्या हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं है। कुछ दिन पहले ने विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था और सीधे सरकार में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री बन गए थे। उनके साथ एनसीपी के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। इन सभी मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो चुका है। इसमें अजित पवार गुट को अच्छे मलाईदार विभाग मिले हैं। लेकिन के खेमे वाली एनसीपी अजित पवार के विरोध में है। फ़िलहाल शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी विपक्ष यानी महाविकास अघाड़ी के साथ में है। इसके अलावा एक साल पहले शिवसेना पार्टी में बड़ा विभाजन हुआ था। तब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत की थी। बगावत के बाद एकनाथ शिंदे को बीजेपी ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया था। उद्धव ठाकरे का गुट भी विपक्ष यानी महाविकास अघाड़ी में है। एमवीए के तीन घटक दलों में शिवसेना और एनसीपी में फूट पड़ चुकी है। जबकि कांग्रेस अब भी अविभाजित और एकजुट नजर आ रही है। बहरहाल, बीजेपी सांसद रणजीत सिंह नाइक निंबालकर ने कांग्रेस को लेकर भी बड़ा दावा किया है। जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी में भी फूट पड़ सकती है। हालांकि, महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की माने तो ऐसी कोई बात नहीं है। उनके द्वारा कांग्रेस के एकजुट होने का दावा किया जा रहा है। बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी में फूट को लेकर हमेशा अलग-अलग खबरें आती रहती हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार को भंग हुए एक साल बीत चुका है। लेकिन इस एक साल के अंतराल में ही महाविकास अघाड़ी में शामिल तीन प्रमुख दलों में से दो शिवसेना और एनसीपी में दो गुट बन चुके हैं। कांग्रेस अकेली पार्टी है जो अभी तक विभाजित है। बीजेपी सांसद का दावा क्या?राज्य के माढा से बीजेपी सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही महाविकास अघाड़ी से बाहर हो जाएगी। खास बात यह है कि महाविकास अघाड़ी के टूटने के लिए भी कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार मानी जा रही है। रणजीत सिंह नाईक निंबालकर ने दावा किया है कि कांग्रेस के कुछ विधायक सरकार में भी शामिल होंगे। दरअसल कांग्रेस विधायकों को लगता है कि अब महाविकास अघाड़ी में रहने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए वे सरकार में शामिल होंगे। जिसके बाद महाविकास अघाड़ी में केवल एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट ही बचेगा।


from https://ift.tt/sNB3HV8

Comments