हिस्ट्री स्पीडस्टर पर चढ़ी थी रफ्तार और रसूख की सनक! जानिए कितनी बार तोड़ी थी लिमिट
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/101979013/nbt-video.jpg)
अहमदाबाद: एसजी हाईवे के इस्कॉन ब्रिज एक्सीडेंट (Iskcon Bridge Accident) में मुख्य आरोपी () को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Police) की जांच में सामने आया है कि 20 जुलाई की रात में जगुआर यूं ही 140 से ज्यादा स्पीड में नहीं थी, तथ्य पटेल अहमदाबाद की सड़कों पर पिछले एक महीने से खतरों से खेल रहा था। इतना ही नहीं वह शहर की सड़कों पर निर्धारित स्पीड की लिमिट को बार-बार तोड़ रहा था। इसकी एक बड़ी वजह यह भी थी कि उसकी थार एसयूवी और जगुआर पुलिस के रडार को चकमा दे रही थी। इसके चलते वह स्पीड लिमिट का उल्लंघन करके सड़कों पर खतरों से खेल रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसे महीने में 25 बार गति सीमा का उल्लंघन किया था। पुलिस को यह अहम जानकारी सीसीटीवी की जांच में मिली है। पुलिस ने तथ्य पटेल (Tathya Patel) को 'हिस्ट्री स्पीडस्टर' का टर्म दिया है। दब गई दोनों घटनाएं इस्कॉन ब्रिज एक्सीडेंट की जांच में सामने आया है कि शहर की ट्रैफिक पुलिस भले ही ओवर स्पीडिंग पर नकेल कसने के लिए एसजी हाईवे पर 100 से अधिक चालान काट रही थी, लेकिन तथ्य पटेल (Tathya Patel) की थार एसयूवी और जगुआर रडार में बच गई। यह भी सामने आया है कि पिछले एक महीने में तथ्य पटेल (Tathya Patel) कथित तौर पर दो घटनाओं में शामिल था लेकिन उन्हें किसी तरह से दबा दिया गया। सिंधु भवन रोड पर तीन जुलाई को हुई घटना में अब तथ्य पटेल का नाम जोड़ा गया है। मैपिंग में मिली पूरी कुंडली अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Police) ने गवाहों से मिली जानकारी के बाद 20 जून से लेकर 20 जुलाई के बीच तथ्य के जुड़े स्थानों की मैपिंग की। इसमें उसे (Tathya Patel) विभिन्न जगहों पर महंगी कारों को तेज रफ्तार में चलाते हुए देखा गया। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह अक्सर एसजी रोड, सिंधु भवन रोड, एसपी रिंग रोड और यहां तक कि शहर की आंतरिक सड़कों पर 120 किमी प्रति घंटे से 140 किमी प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाता था। पांच बार रेड जंप की पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि तथ्य पटेल ने सिर्फ निर्धारित गति से अधिक स्पीड में ड्राइविंग कर रहा था बल्कि उसने बीते एक महीने में पांच बार रेड लाइट भी जंप की थी। हैरानी की बात यह है कि इन उल्लंघनों के लिए उसे न तो ई-चालान मिला और न ही किसी ट्रैफिक पुलिस से उनका सामना हुआ। अहमदाबाद (Ahmedabad Police) के अतिरिक्त सीपी (यातायात) एनएन चौधरी ने कहा कि तथ्य पटेल पिछले महीने गांधीनगर में हुई एक दुर्घटना में भी शामिल था। गवाहों ने हमें उस दुर्घटना के बारे में बताया है हम मामले की जांच कर रहे हैं और पूछताछ भी जारी है। एफएसएल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है जगुआर की गति एक्सीडेंट के वक्त 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर थी।
from https://ift.tt/5DB9Vlw
Comments
Post a Comment