वसूली विवाद क्या है? जिसमें पुलिस ने अतीक के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/102270327/photo-102270327.jpg)
प्रयागराजः कुख्यात माफिया के वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज के अतरसुइया थाने में एक फर्नीचर व्यवसायी ने विजय मिश्रा के खिलाफ वसूली का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में पुलिस ने मिश्रा को गिरफ्तार किया है। दो महीने पुराने इस मामले को लेकर विजय मिश्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका एक ऑडियो भी कथित तौर पर वायरल हुआ था, जिसमें वह तीन करोड़ की रंगदारी मांगते सुने गए।क्या था रंगदारी मामलाप्रयागराज में 23 मई को अतरसुइया थाने में एक फर्नीचर व्यवसायी ने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि व्यवसायी ने उधार के सवा लाख रुपये की मांग की तो मिश्रा ने उसे धमकी दी और 3 करोड़ की रंगदारी मांगी। जानकारी के मुताबिक, मामला अतीक और अशरफ की हत्या के बाद का है। अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए विजय मिश्रा ने बताया कि व्यापारी सईद अहमद से उन्होंने अपने घर में एक लाख 20 हजार रुपये का फर्नीचर का काम कराया था।मिश्रा ने बताया कि इसमें से एक लाख रुपये अहमद को दे भी दिए थे। हालांकि, इस बीच एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें मिश्रा उधार देने की बजाय 3 करोड़ की रंगदारी मांगते सुने गए। ऑडियो में विजय मिश्रा सईद से कहते हैं, 'अतीक अहमद ने जो तीन करोड़ दिए थे, उसका हिसाब-किताब करेंगे?' इस पर सईद ने कहा कि हां कर लेंगे। विजय मिश्रा इसके बाद कहते हैं, 'दो घंटे में हिसाब कर लीजिए। अभी पहुंचेंगे लोग।' पुलिस ने इस आडियो के आधार पर विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी की एफआईआर लिखी थी। हालांकि, विजय मिश्रा ने सईद से किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान सईद से मजाक में तीन करोड़ की बात की थी। अतीक से उनके 3 करोड़ के हिसाब-किताब की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर दबाव बनवाने के लिए यह एफआईआर लिखवाई है ताकि वह अतीक के परिवार वालों का केस लड़ना बंद कर दें।
from https://ift.tt/TGXOWvy
Comments
Post a Comment