दुबई में पाकिस्‍तानी बिजनेसमैन ने बेटी को 'सोने' की ईंटों से तौला, भड़की जनता ने धो डाला, देखें वीडियो

दुबई: किसी दौर में शादियों को बेहद निजी और दो आत्माओं का मिलन माना जाता था। मगर अब जमाना बदल चुका है। अब शादियां ऐसी होती हैं कि जो हर जगह चर्चा का विषय बन जाती हैं। ऐसी ही एक पाकिस्‍तानी शादी के बारे में हर कोई बात कर रहा है। दुबई में हुई इस शादी में पाकिस्तानी दुल्हन को उसके पिता ने शादी के दिन सोने की ईंटों से तौला था। ईटों का वजन जानकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। 70 किलोग्राम की ईंट से इस पिता ने अपनी बेटी को तौला और हर किसी को हैरान कर दिया। ऐसे समय में जब देश भयानक आर्थिक संकट से गुजर रहा हो तो यह जानकारी चौंकाती है। शादी की यह खबर पुरानी है मगर अब लोग सोशल मीडिया पर इसका जिक्र कर रहे हैं। वजन के बराबर ईंट इस शादी के वीडियो ने हर जगह तहलका मचा दिया है। भारत की तरह ही पाकिस्‍तान में भी शादी के मौके पर सोना देना परंपरा का हिस्‍सा है। वहां पर भी दुल्‍हन को शादी के समय परिवार की तरफ से सोना गिफ्ट में मिलता है। ऐसे में एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने उस समय सभी के होश उड़ा दिए जब उसने अपनी बेटी को उसके शरीर के वजन के बराबर सोने की ईंटों से तोल दिया। इस बिजनेसमैन का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। बेटी को एक तराजू पर बैठाया गया, जबकि दूसरे तराजू में उसके वजन के बराबर सोने की बड़ी-बड़ी ईंटें रखी हुई थीं। पाकिस्‍तान में लोग गुस्‍साए जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया लोगों ने कई तरह से इस पर प्रतिक्रिया दी। जहां कई लोगों ने पैसे की बर्बादी की आलोचना की तो वहीं कुछ ने पाकिस्तान में आर्थिक संकट के समय अपना रुतबा दिखाने के लिए व्यवसायी की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा था, 'इतना पैसा अगर गरीबों को पता नहीं होता या उनका घर राशन डलवाया होता तो कितनी दुआएं लगती उन लोगों को।' एक और यूजर ने लिखा, 'इस सब का क्या फायदा? वह इस तरह की बकवास करने के बाद सिर्फ शादीशुदा होगी, सुपर शादीशुदा नहीं।' एक यूजर ने यह भी लिखा, 'पाकिस्तान में खाने के लिए खाना नहीं है, लोग भूख से मर रहे हैं। पाकिस्तान को कोई कर्ज नहीं दे रहा है और आप दिखावा कर रहे हैं।' नकली ईटों पर बेटी ने दी सफाई पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी में दुल्हन के शरीर के वजन के बराबर सोने की ईंटों के रूप में दहेज का भुगतान किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बिजनेसमैन दुबई में एक शानदार शादी समारोह में यह रस्‍म निभाई। यहीं पर पाकिस्तानी टाइकून रहता है। हालांकि दुल्‍हन आयशा ताहिर ने आखिरी में सफाई दी की सोने की ईटें असली नहीं थी बल्कि इन पर पानी चढ़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी स्‍पष्‍ट नहीं है कि शादी कब हुई थी। 10 दिनों तक शादी के फंक्‍शन चले जिनमें 1000 मेहमान शामिल हुए थे।


from https://ift.tt/oS5likt

Comments