सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, चार लोग जिंदा जले
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/101854644/photo-101854644.jpg)
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार करीब सुबह साढ़े 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो दंपती की जान चली गई। सहारनपुर के देहरादून-अंबाला हाईवे पर पुल पर ओवरटेक करने में ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। पता चलते ही थाना रामपुर मनिहारान पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए एक ही साइड से दोनों ओर का आवागमन हो रहा है। मरने वालों में उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल पत्नी उमेश गोयल (65), अमरीश जिंदल (55), गीता जिंदल पत्नी अमरीश जिंदल (50) निवासी 96 बसंत विहार ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले हैं। ये चारों आल्टो कार से जा रहे थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी।
from https://ift.tt/wQgljqr
Comments
Post a Comment