दाग अच्छे हैं... मिट्टी से सने कपड़े, 500वें मैच में भी नौजवानों जैसा जोश, डेब्यू वाली फुर्ती

पोर्ट ऑफ स्पेन: खेल आपको रोज कुछ नए सबक सिखाता है। मैदान पर आज रोज गिरते हैं, रोज उठते हैं। हर दिन नई शुरुआत करते हैं। विराट कोहली को ही ले लीजिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुआ दूसरा टेस्ट उनका 500वां इंटरनेशनल मुकाबला था। मगर 15 साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विराट कोहली को खेलते देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह अपना पहला मैच खेल रहे हो। किसी चंचल बच्चे जैसा जोश। एक-एक रन के लिए पूरी प्रतिबद्धता। मैदान पर विरोधी से भिड़ने में युवाओं जैसी आक्रामकता और ग्राउंड पर पूरा समर्णण।पहले टेस्ट के पहले दिन 88 रन पर नाबाद लौटे विराट कोहली मैदान पर अपना शत प्रतिशत देते नजर आए, जिसकी अब दुनिया भर में तारीफ हो रही है। दरअसल, 72वां ओवर तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ फेंक रहे थे, जिसके आखिरी बॉल पर विराट ने शानदार डाइव लगाते हुए दो रन पूरा कर लिया। क्रीज पर पहुंचने के लिए उनका डेडिकेशन देखने लायक था। बैक ऑफ अ लैंथ बॉल को विराट ने पॉइंट की ओर प्लेस किया। भले ही उनकी दिन-ब-दिन बढ़ रही हो, लेकिन फुर्ती और तेजी ऐसी कि 18 साल का लड़का भी पिछड़ जाए। दूसरा रन पूरा करने के लिए लगाई डाइव के बाद जब कोहली उठे तो उनके कपड़े मिट्टी से सन गए थे। उन्हें कोई चोट नहीं लगी थी फिर भी एहतियातन फिजियो मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आया और उनसे हाल-चाल जाना। उस वक्त कमेंट्री कर रहे ईयान बिशप ने कहा, 'विराट कोहली अपना 500वां मैच खेल रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने हर रन और गेंद पर अपने शरीर को लाइन पर रखा और उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण अविश्वसनीय है। मैं चाहता हूं, मैं चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विराट से सीखें।'मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही। रोहित शर्मा (143 गेंद में 80) और यशस्वी जायसवाल (74 गेंद में 57) के बीच लगातार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी हुई। मगर फिर वेस्टइंडीज ने जोरदार वापसी की। कैरेबियाई गेंदबाजों ने दूसरे सेशन में अनुशासित बोलिंग करते हुए दोनों ओपनर्स समेत शुभमन गिल (12 गेंद में 11) और अजिंक्य रहाणे (36 गेंद में आठ) को भी टी-सेशन से पहले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विराट कोहली (87*) और रविंद्र जडेजा (36*) ने काउंटर अटैक शुरू किया। स्टंप्स तक भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 288 रन था।


from https://ift.tt/cCj9HF2

Comments