बंपर डिस्काउंट! ₹250 किलो के टमाटर ₹80 में खरीदिए, देशभर में 500 जगहों पर हो रही बिक्री

नई दिल्ली : टमाटर की आसमान छूती कीमतों (Tomato Price) ने लोगों को परेशान कर दिया है। कई जगहों पर 250 रुपये किलो तक पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में टमाटर की औसत कीमत 117 रुपये किलोग्राम है। टमाटर की महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए सरकार सस्ते में टमाटर बेच रही है। पहले सरकार ने दिल्ली एनसीआर में 90 रुपये किलो टमाटर बेचना शुरू किया था। अब देशभर के विभिन्न शहरों में 500 से अधिक पॉइंट्स पर 80 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर बेचे जा रहे हैं। रविवार से इसकी शुरुआत हुई है।

इन शहरों में बेचे जा रहे सस्ते टमाटर

NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर सस्ते टमाटर की बिक्री आज से शुरू हो गई है। मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा। सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। शनिवार को कुछ अन्य शहरों में सरकार ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।

500 से अधिक स्थानों पर बेचे जा रहे सस्ते टमाटर

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। सरकार ने देश में कई स्थानों पर 90 रुपये की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।’ बयान में कहा गया है कि देश में 500 से अधिक स्थानों से मिली सूचनाओं के आधार पर सरकार ने स्थिति का आकलन किया है। अब सरकार ने रविवार 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करने का फैसला किया है।

यहां से आएगा सस्ता टमाटर

केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए ताकि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कीमतों पर नकेल कसी जा सके। सरकार की तरफ से केंद्र सरकार की एजेंसी नेफेड इन राज्यों से टमाटर का प्रोक्यूरमेंट करेगी। उसे दिल्ली लाकर कुछ डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स पर डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे।


from https://ift.tt/B9yriRf

Comments