आ गई डेट, जानिए किस दिन जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, जल्द कर लें ये दो काम
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/101922606/photo-101922606.jpg)
नई दिल्ली : देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त केंद्र सरकार द्वारा अगले हफ्ते जारी की जाएगी। सरकार पीएम किसान (PM Kisan) के लाभार्थियों को लगभग 8.5 करोड़ रुपये जारी करेगी। योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति किस्त 2000 रुपये और एक वर्ष में कुल 6000 रुपये मिलते हैं। लाभार्थी किसानों के आधार और एनपीसीआई से लिंक बैंक खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसलिए आप चेक कर लें कि आपका बैंक अकाउंट आधार और एनपीसीआई से लिंक है या नहीं।
कब आएगी पीएम किसान योजना की किस्त
पीएम किसान स्कीम () के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के अनुसार सरकार पीएम किसान की 14वीं किस्त को 27 जुलाई, 2023 को जारी करेगी। यह किस्त सीकर, राजस्थान से जारी की जाएगी।पोस्ट ऑफिस जाकर करवा लें यह काम
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की वेबसाइट के अनुसार, पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत आगामी 14वीं किस्त का भुगतान आधार और एनपीसीआई से जुड़े बैंक खाते में किया जाना है। भारत सरकार ने डाक विभाग को लाभार्थियों के बैंक खाते से आधार और एनपीसीआई को जोड़ने के लिए अधिकृत किया है। इसलिए आपको निकटतम डाकघर से संपर्क करना चाहिए और बिना किसी देरी के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में एक नया (DBT सक्षम) खाता खोलना चाहिए। अन्यथा आप अगली किस्त से वंचित रह जाएंगे। इसके अलावा, पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थियों की ईकेवाईसी पूरी होना जरूरी है।इस तरह देखें पीएम किसान योजना का स्टेटस
स्टेप 1. पीएम किसान की वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं।स्टेप 2. नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें।स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। Get data पर क्लिक करें। अब आपको स्टेटस दिख जाएगा।पीएम किसान की लाभार्थी सूची में इस तरह देखें अपना नाम
स्टेप 1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं।स्टेप 2. दाहिने कोने में 'Beneficiary list' टैब पर क्लिक करें।स्टेप 3. ड्रॉप-डाउन से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करें।स्टेप 4. 'Get report' टैब पर क्लिक करें। अब आपको लाभार्थी सूची की डिटेल दिख जाएगी।आप इन पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं- 155261/011-24300606from https://ift.tt/ZNQvp2X
Comments
Post a Comment