WTC जीतने वाली टीम होगी मालामाल, ICC ने खोला खजाना, इन टीमों की भी भरेगी झोली

दुबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के विजेता को 16 लाख डॉलर ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे जबकि उपविजेता को आठ लाख डॉलर दिये जायेंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सात से 11 जून तक ओवल पर खेला जायेगा। टूर्नामेंट की ईनामी राशि उतनी ही है जितनी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 की थी।उस समय केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने 16 लाख डॉलर ईनामी राशि (लगभग 16.21 करोड़ रुपये) और चमचमाती गदा जीती थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की कुल 38 लाख डॉलर ईनामी राशि में से सभी नौ टीमों को हिस्सा मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका को 2021 . 23 में तीसरे स्थान पर रहने के लिये 450000 डॉलर मिलेंगे। इंग्लैंड को चौथे स्थान पर रहने के 350000 डॉलर मिलेंगे। श्रीलंका को पांचवें स्थान पर रहने के दो लाख डॉलर दिये जायेंगे। बाकी टीमों को एक एक लाख डॉलर मिलेंगे।चैंपियनशिप का निर्णायक मैच द ओवल, लंदन में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा और 12 जून रिजर्व डे होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि चैंपियनशिप के ओपनिंग सीजन के समान है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका, जो न्यूजीलैंड में अपनी श्रृंखला हार से पहले फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में थे, पांचवें स्थान पर खिसक गए। उनकी पुरस्कार राशि का हिस्सा 200,000 डॉलर है। छठे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड, सातवें स्थान का पाकिस्तान, आठवें स्थान का वेस्टइंडीज और नौवें स्थान पर काबिज बांग्लादेश को एक-एक लाख डॉलर दिए जाएंगे।


from https://ift.tt/z4AUTPt

Comments