गुजरात को उसके ही घर पर धूल चटा पाएंगे चेन्नई के शेर? ऐसे देख सकते हैं मुफ्त में IPL फाइनल

अहमदाबाद: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है। दोनों टीमें इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। जहां गुजरात 20 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर खत्म किया था। वहीं चेन्नई 17 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर थी। शानदार फॉर्म में होने की वजह से गुजरात और चेन्नई के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि दर्शक इस हाई वोल्टेज मुकाबले को एकदम मुफ्त में कहां देख सकते हैं।कब होगा का फाइनल?आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज यानी 28 मई को खेला जाएगा।कौनसे मैदान पर होगा आईपीएल 2023 का फाइनल?अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। टीवी पर कहां होगा आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण?टीवी पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। ऑनलाइन कहां देख सकते हैं आईपीएल 2023 का फाइनल?आईपीएल 2023 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। दर्शक ऑनलाइन इस महा मुकाबले का मजा जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं।कहां मुफ्त में देख सकते हैं आईपीएल 2023 का फाइनल?चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को दर्शक मुफ्त में जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर किसी तरह की सब्सक्रिप्शन की कोई जरूरत नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना, ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा।गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।


from https://ift.tt/5KV4zjh

Comments