ICICI लोम्बार्ड के शेयर में क्यों आई 11% की बंपर उछाल? ICICI बैंक ने ले लिया है यह बड़ा फैसला
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/100583482/photo-100583482.jpg)
नई दिल्ली : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर (ICICI Lombard Share) में सोमवार को बड़ी तेजी देखी जा रही है। यह शेयर शुरुआती कारोबार में ही 11 फीसदी उछल गया। यह शेयर पिछले सत्र में 1099.90 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर आज शुरुआती कारोबार में उछलकर 1256.70 रुपये तक पहुंच गया। इसकी वजह है कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बोर्ड ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में हिस्सेदारी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी को 50 फीसदी से अधिक तक बढ़ाने जा रहा है।
अभी 48.02% है हिस्सेदारी
बिते वित्त वर्ष के आखिर में बैंक की लोम्बार्ड में हिस्सेदारी 48.02 फीसदी थी। अब कंपनी के बोर्ड ने इस दिग्गज इंशोरेंस कंपनी में हिस्सेदारी को 4 फीसदी बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसे कई किश्तों में बढ़ाया जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक इंश्योरेंस कंपनी में 9 सिंतबर 2024 तक 4 में से 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाएगा। आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, इंश्योरेंस कंपनी में या तो 30 फीसदी से कम या 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रख सके हैं।आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में भी उछाल
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर (ICICI Bank Share) भी सोमवार को बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में 0.31 फीसदी या 2.95 रुपये बढ़कर 953.50 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 958 रुपये और 52 वीक लो 670.35 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप 6,66,476.17 करोड़ रुपये था। वहीं, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का मार्केट कैप 58,925.59 करोड़ रुपये था।संदीप बत्रा का कार्यकाल बढ़ाया
आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सचेंजों को यह भी सूचित किया कि उसके बोर्ड ने दो और वर्षों के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में संदीप बत्रा की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह 23 दिसंबर, 2023 से 22 दिसंबर, 2025 तक प्रभावी है, जो आरबीआई की मंजूरी के अधीन है। बैंक के बोर्ड ने हरि मुंद्रा, बी श्रीराम और एस माधवन को दूसरे कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है।from https://ift.tt/Ucmp2VK
Comments
Post a Comment