पीएम मोदी संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं... राहुल गांधी ने कसा तंज
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/100565302/photo-100565302.jpg)
नई दिल्ली: मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने नए के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। इसके अलावा 20 अन्य विपक्षी दल भी समारोह से नदारद रहे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह संसद के नए भवन का उद्घाटन किया। भव्य समारोह पर कांग्रेस नेता ने निशाना साधा। राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी इस उद्घाटन को 'राज्याभिषेक' समझ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने लिखा, 'संसद लोगों की आवाज है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।' कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से भी इस कार्यक्रम के विरोध में ट्वीट किए गए हैं। विपक्ष ने भाजपा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया। इसे भारत के पहले आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान बताया है। नए भवन का शिलान्यास समारोह दिसंबर 2020 में पीएम मोदी ने किया था। रविवार को इसका उद्घाटन किया गया।वहीं, पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन की तस्वीरों के साथ एक ट्वीट में कहा, 'भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन किया गया है। हमारे दिल और दिमाग गर्व, आशा और वादे से भरे हुए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण का उद्गम स्थल हो, सपनों को प्रज्वलित करे और उन्हें वास्तविकता में पोषित करे। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाए।'
from https://ift.tt/thWJME7
Comments
Post a Comment