2 महीने के निचले स्तर पर आया सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या हैं कीमतें
नई दिल्ली : घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें () मंगलवार को गिरावट के साथ खुली और शुरुआती कारोबार में ही इन्होंने 2 महीने का निचला स्तर छू लिया। एमसीएक्स (MCX) पर मंगलवार को सोने की कीमतें 59,401 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी। शुरुआती कारोबार में यह 59,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में कर्ज की सीमा बढ़ाने को लेकर जल्द ही बिल आने की संभावनाओं के बीच सोने में यह गिरावट देखने को मिली है। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों () में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है।
चांदी की कीमतों में गिरावट
एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार दोपहर 5 जुलाई की डिलीवरी वाली चांदी 0.15 फीसदी या 108 रुपये की गिरावट के साथ 71,017 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार दोपहर गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.10 फीसदी या 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1961.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.04 फीसदी या 0.76 डॉलर की गिरावट के साथ 1942.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।चांदी का वैश्विक भाव
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.51 फीसदी या 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 23.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.09 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 23.16 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।from https://ift.tt/7o5TzwA
Comments
Post a Comment