हर गेंद पर कूटाई, गेंदबाजों की शामत आई, ये रहे 10 सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट, खेल का सबसे तेज फॉर्मेट है। यहां शतक-अर्धशतक की बजाय कम गेंदों में ज्यादा रन की पारी की डिमांड होती है। यहां 35 गेंदों में अर्धशतक की बजाय सात बॉल में 30-35 रन की छोटी सी इनिंग ज्यादा इम्पैक्ट दिखाती है। ये हैं आईपीएल 2023 के इम्पैक्ट फुल प्लेयर्स, जिन्होंने अपनी-अपनी टीम के लिए खेली, लेकिन विस्फोटक पारियां और बन गए स्ट्राइक रेट के किंग...
प्लेयर मैच स्ट्राइक रेट
राशिद खान 17 216.66
ग्लेन मैक्सवेल 14 183.48
एमएस धोनी 16 182.45
सूर्यकुमार यादव 16 181.13
ग्लेन फिलिप्स 5 177.27
हेनरिक क्लासन 12 177.07
निकोलस पूरन 15 172.94
ध्रुव जुरेल 13 172.72
अजिंक्य रहाणे 14 172.48
शाहरुख खान 14 165.95
1. राशिद खानगुजरात टाइटंस के राशिद खान की गितनी दुनिया के टॉप स्पिनर्स में होती हैं, लेकिन इस खतरनाक लेगी के बल्ले में कितनी ताकत है, ये बात किसी से छिपी नहीं। एक मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ नाबाद 79 रन बनाने वाले राशिद ने इस सीजन के कुल 17 मैच में सिर्फ नौ बार ही बल्लेबाजी की। जिसमें 216.66 की प्रचंड स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए। इस लिस्ट में वह टॉप पर हैं।2. ग्लेन मैक्सवेलचोट से वापसी कर रहे इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने भी गेंदबाजों की तगड़ी धुलाई की। मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं छोड़ा, जहां छक्के-चौके नहीं पहुंचाए। 14 मैच में 400 रन के साथ आरसीबी के इस वीर का स्ट्राइक रेट 183.48 रहा।3. एमएस धोनीचेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने भले ही इस सीजन 16 मैच खेले, लेकिन बैटिंग सिर्फ 12 बार ही की, जिसमें आठ बार तो नॉट आउट ही रहे। ऐसे में 100 रन बनाने के बावजूद उनका स्ट्राइक रेट 182.45 पर पहुंच गया और टॉप-3 में शामिल हो गए।4. सूर्यकुमार यादवटी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की कोई लिस्ट बने और उसमें अपने देसी मिस्टर 360 का जिक्र न हो, ये कैसे हो सकता है। मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर की जान सूर्यकुमार यादव ने 16 मैच में एक शतक, पांच अर्धशतक के साथ 605 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 182.13 रहा।5. ग्लेन फिलिप्ससनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले इस न्यूजीलैंडर विकेटकीपर बल्लेबाज को भले ही सिर्फ पांच मैच में मौके मिले, लेकिन उन्होंने बता दिया कि वह कितने खतरनाक हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात गेंद में तीन छक्के और दो चौके के बूते 12 गेंद में 25 रन बनाने के बाद उनका स्ट्राइक रेट इतना हाई हुआ। हालांकि पांच में से बाकि चार मुकाबलों में तो वह डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए।


from https://ift.tt/xo2RGih

Comments