कभी 100 रुपये की भी सेविंग नहीं कर पाया, जीरो बैलेंस खाते में आए 100 करोड़ तो मजदूर के उड़े होश
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/100521889/photo-100521889.jpg)
कोलकाता: दिन-रात मेहनत मजदूरी करके मुश्किल से 200 से 300 रुपये कमा पाने वाले मजदूर मोहम्मद नसीरुल्लाह (Mohd Nasirullah Mandal) को घर चलाना मुश्किल होता है। सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत के बाद शाम को जो रुपये मिलते हैं उससे परिवार का खर्च किसी तरह चल जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार (PM Modi) आई तो नसीरुल्लाह ने जीरो बैलेंस खाता खुलवाया। उसे उम्मीद थी कि केंद्र सरकार (Central Government Scheme) उसकी मदद करेगी और खाते में उसके रकम आएगी। नसीरुल्लाह के खाते में महज 17 रुपये थे। हाल ही में जब उसे पता चला कि उसके अकाउंट में 100 करोड़ रुपये हैं। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब साइबर सेल (West Bengal Cyber Police) ने उन्हें नोटिस भेजा। बैंक जाने पर पता चला कि उनका अकाउंट बैंक (Bank Account) ने ब्लॉक कर दिया है। गूगल पे ऐप (Google Pay APP) पर उन्होंने चेक किया तो अकाउंट में 100 करोड़ होने की जानकारी मिली। नसीरुल्लाह के रातों की नींद उड़ गई है, परिवार टेंशन में हैं। मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद का है। दिहाड़ी मजदूर नसीरुल्लाह ने कहा कि उसे जब से यह पता चला है कि उसके खाते में सौ करोड़ रुपये हैं, तब से वह सो नहीं पाया है। उसने कहा कि आज तक उसने हजार रुपये एक साथ नहीं देखे और इतनी बड़ी रकम ने उसके होश उड़ा दिए हैं।
30 मई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
नसीरुल्लाह ने बताया कि उसे डेगाना साइबर सेल ने नोटिस दिया है। उसे पूछताछ के लिए 30 मई को पुलिस के सामने पेश होना है। उसने कहा कि पुलिस का फोन आने के बाद से वह परेशान है। उसका पूरा परिवार डरा हुआ है कि उसे जेल भेज दिया जाएगा।जीरो बैलेंस खाते में आई रकम
मजदूर नसीरुल्लाह ने बताया कि वह बासुदेबपुर गांव का रहने वाला है। उसने जोरी बैलेंस से अपना खाता खुलवाया था। जब उसे साइबर सेल का नोटिस मिला तो यकीन नहीं हुआ। वह बैंक गया। बैंक में उसे पता चला कि उसका अकाउंट ब्लॉक हो गया है। ब्लॉक होने से पहले उसके खाते में 17 रुपये थे। अब अकाउंट में सौ करोड़ कहां से आए? नहीं पता।गूगल ऐप पर चेक किया अमाउंट
नसीरुल्लाह ने बताया कि उसने अपने मोबाइल पर गूगल ऐप चेक किया तो उसमें 7 अंकों की संख्या वाली रकम दिखाई दी। वह पढ़ालिखा नहीं है इसलिए उसने एक अन्य शख्स से चेक करवाया। उसने बताया कि उसके अकाउंट में 100 करोड़ रुपये की राशि जमा होना दिखा रहा है।पुलिस में केस दर्ज
नसीरुल्लाह ने बताया कि उसे बैंक में बताया गया कि उसका अकाउंट ब्लॉक है। इससे ज्यादा डीटेल नहीं बताई जा सकती है क्योंकि उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल वह अपने अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं कर सकता है।from https://ift.tt/VtIbdk4
Comments
Post a Comment