भीषण एक्सिडेंट के बाद जीवट ऋषभ पंत को मिला मां का साथ, पढ़िए पूरी कहानी विधायक उमेश की जुबानी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/96615458/photo-96615458.jpg)
देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार हादसे की शुक्रवार सुबह जानकारी मिलते ही देश-दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Lover) की दिल की धड़कने बढ़ गई। सुबह-सुबह जानकारी सामने आई कि ऋषभ पंत की मर्सिडीज बेंज कार (Mercedes benz Car) रुड़की के पास भयानक हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में ऋषभ पंत की मर्सिडीज बेंज कार कई बार पलटने के बाद आग को गोला बन गई। हालांकि इतने बड़े हादसे के बाद भी ऋषभ पंत ने मौत को मात देते हुए किसी तरह से कार की विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आ गए। गंभीर तौर से घायल ऋषभ को सुबह उत्तराखंड से एयर लिफ्ट (Rishabh Pant Airlift) कर दिल्ली भेजने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि एनबीटी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उत्तराखंड के खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने बताया कि ऐसा फिलहाल संभव नहीं है। उमेश कुमार हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के साथ सबसे पहले अस्पाल पहुंच गए थे। उन्होंने ये भी बताया कि ऋषभ पंत की मां सरोज (Rishabh Mother Saroj) अस्पताल में उनके साथ हैं। एनबीटी से बातचीत में विधायक उमेश कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही वह सुबह करीब 6.30 बजे रुड़की के सक्षम अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों से फौरन बेहतर तरीके से उपचार करने के लिए संवाद शुरू किया। उन्हें डॉक्टरों से अपडेट मिली कि पैर का लिगामेंट टूट गया है। पैर के साथ ऋषभ के सिर और पीठ पर काफी चोटें आईं हैं। इसके बाद उनकी डॉ. नागर से बात हुई। उन्होंने ऋषभ पंत को हायर सेंटर में रेफर करने की सलाह दी। इस पर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भेजने की व्यवस्था की गई। उमेश कुमार ने बताया कि ऋषभ पंत की मां कदम-कदम पर बेटे के साथ हैं। उन्होंने एंबुलेंस में ऋषभ के साथ उनके जाने की व्यवस्था भी की।
ऋषभ पंत के एयर लिफ्ट होने पर शंका
विधायक उमेश कुमार ने बताया कि सुबह सबसे पहले हम सबकी ओर से ऋषभ पंत को एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजने का प्रयास किया गया। हालांकि मौसम खराब होने और काफी कोहरा होने के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। अभी भी एयर लिफ्ट करने लायक मौसम नहीं दिख रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग से ऋषभ पंत को दिल्ली भेजने में कम से कम 10 घंटे लगेंगे। ऐसे में रिस्क लेना ठीक नहीं समझा गया। ऋषभ पंत को हर संभव इलाज उत्तराखंड में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम पुष्कर धामी भी उनके स्वास्थ्य की लगातार अपडेट ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत की ताजा हेल्थ अपडेट में जानकारी मिली है कि अभी एयर लिफ्ट करने की तत्काल जरूत नहीं है। आगे की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।ऋषभ पंत की मां की हालत ठीक नहीं
उमेश कुमार ने बताया कि बेटे ऋषभ को अस्पताल में देखकर उनकी मां सरोज बहुत ज्यादा घबराई हुईं थीं। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक नहीं है, वो लगातार ऋषभ पंत के साथ-साथ चल रहीं हैं।from https://ift.tt/C265XeF
Comments
Post a Comment