शेयर बाजार की रेकॉर्ड तेजी के पीछे FII और चीन का हाथ, क्या और ऊपर जाएगा मार्केट? जानिए नए टार्गेट्स

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) ने आज इतिहास रच दिया। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ने ही ऑलटाइम हाई लेवल बनाया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से नए सिरे से लिवाली के बीच आज सेंसेक्स ने 63,000 के स्तर को पार किया है। निवेशक अब आज जारी होने वाले दूसरी तिमाही के भारत के जीडीपी के आंकड़ों (India GDP Data) का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद उनकी निगाहें फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण पर होंगी। बाजार में पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 417 अंक की बढ़त के साथ 63,099.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 63,303.01 अंक तक गया। यह अब तक का ऑल टाइम हाई स्तर है। वहीं, निफ्टी 140.30 अंक की बढ़त के साथ 18,758.35 पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों और चीन के चलते ऊपर है मार्केट जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, ‘विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश आने से घरेलू बाजार में बढ़त जारी रही। हालांकि, बाजार की नजरें फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के संबोधन पर टिकी रहेंगी। अगर पावेल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार सुस्त करने के संकेत देते हैं, तो इस तेजी को और बल मिलेगा। निवशेकों को दर वृद्धि की रप्तार में बदलाव की उम्मीद है। वहीं, चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील मिलने से वैश्विक बाजार को राहत मिली है।’ अब 19,000 का लेवल छुएगा निफ्टी शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान प्रमुख गौरव रत्नापारखी ने कहा, 'पिछले कुछ सत्रों से 18600 से 18700 के बीच कंसोलिडेट रहने का बाद निफ्टी ने आज 18700 अंक के अवरोध को पार कर लिया है। 18700 के इस अवरोध को पार करते ही इंडेक्स में ताजा मोमेंटम बनता दिख रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'हावरली और डेली अपर बोलिंगर बैंड प्राइस एक्शन के साथ एक्सपेंड हुआ है। इसने आज बुल्स की मदद की। इस तरह निफ्टी ऊपर की ओर 19,000 का लेवल (Nifty Target) छूने को तैयार है। वहीं नीचे का स्तर देखें, तो 18700 से 18600 अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म बेस बन गया है। इस शॉर्ट टर्म बुलिश स्थिति के लिए रिवर्सल इस सपोर्ट जोन के नीचे देखा जा सकता है।' विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी इस बीच, विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजारों में खरीदारी का सिलसिला जारी रखा है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई (FII) ने मंगलवार को 1,241.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। विदेशी बाजारों की बात करें, तो एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि जापान के निक्की में गिरावट रही। यूरोप के शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा था।


from https://ift.tt/pO82hs4

Comments