नहीं रहे पीएम मोदी के 'गुरु' रासबिहारी मणियार, स्कूल में पढ़ाया फिर जिंदगी भर देते रहे सबक
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/95802813/photo-95802813.jpg)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल टीचर रासबिहारी मणियार का निधन हो गया है। आज पीएम ने खुद उनके साथ की तस्वीर और वीडियो शेयर कर यह दुखद खबर साझा की। गुजराती में ट्वीट करते हुए मोदी ने लिखा, 'अपने स्कूल शिक्षक रासबिहारी मणियार के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा। मेरे जीवन में उनका अमूल्य योगदान है।' पीएम ने आगे कहा कि मैं जीवन के इस पड़ाव तक उनसे जुड़ा रहा। एक छात्र के रूप में मुझे जीवनभर उनका मार्गदर्शन मिलने का संतोष है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना... लिखते हुए पीएम ने अपने टीचर के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की है। कुछ साल पहले की यह तस्वीर उस समय की है जब पीएम अपने शिक्षक को सम्मानित कर रहे थे। पीएम इसमें अपने टीचर के सामने हाथ जोड़े दिखाई देते हैं। वह पैर छूकर अपने टीचर का आशीर्वाद भी लेते हैं। कई बार प्रधानमंत्री मोदी स्कूल के अपने शिक्षकों का जिक्र करते रहे हैं। उन्होंने गुजरात के सीएम के तौर पर अहमदाबाद में गुजरात कॉलेज के एक कार्यक्रम में अपने टीचरों को सम्मानित किया था। जब भी वह गुजरात दौरे पर होते और मिलने का मौका मिलता तो अपने टीचरों का आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते।
from https://ift.tt/V1bH4Qe
Comments
Post a Comment