AAP में शामिल हुए पाटीदार आंदोलन से निकले अल्पेश और धार्मिक मालविया, भरी हुंकार

अहमदाबाद: पाटीदार आंदोलन के बड़े चेहरों में शामिल अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया ने गरियाधर की सभा में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। दो युवा नेताओं का अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा आज खुशी का दिन है आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है। दोनों युवा नेता हैं। दोनों ने बहुत संघर्ष किया है। केजरीवाल ने गरियाधर के 10 पार्षदों के पार्टी में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की। केजरीवाल ने एक बार फिर आईबी रिपोर्ट का हवाला देते हुए गुजरात में सरकार बनने का दावा किया। केजरीवाल ने कहा ये लोग बहुत खराब है। हमें बड़ा 90-93 सीटें नहीं चाहिए, 150 सीटें चाहिए। नहीं तो ये लोग तोड़ देंगे। केजरीवाल ने कहा कि 15 दिसंबर को आप की सरकार बनेगी। कथीरिया ने भरी हुंकार इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया ने अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया आप से जुड़ने का ऐलान किया। इस मौके पर अल्पेश कथीरिया ने हुंकार भरी और कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति में परिवर्तन लेकर आ रही है। कथीरिया ने कहा कि सूरत में जो कुछ होता है उसका असर सौराष्ट्र में होता है। जो सौराष्ट्र में होता है उसका असर सूरत में होता है। कथीरिया ने पाटीदार आंदोलन के दौरान हुए उत्पीड़न का याद किया। कथीरिया ने कहा कि पिछले सात सालों से पाटीदार समाज का आंदोलन चल रहा है। कथीरिया ने कहा कि आने वाले दिनों में वह तमाम मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ते रहेंगे। कथीरिया ने कहा गुजरात को भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रत्यन्न जारी रहेगा।
  • भावनगर में विधानसभा की कुल सात सीटें हैं
  • छह सीटें बीजेपी और एक कांग्रेस के पास है
  • जीतू वाघाणी यहां पर बीजेपी के बड़े नेता हैं
  • गरियाधर से आप ने सुधीर वाघाणी को उतारा है
2008 में बनी विधानसभा गरियाधर विधानसभा सीट 2008 में डीलिमिटेशन के बाद बनी थी। तब से यहां पर बीजेपी का कब्जा है। यह सीट भावनगर जिले में आती है, लेकिन लोकसभा क्षेत्र अमरेली है। अभी यहां बीजेपी के केशुभाई नकराणी विधायक हैं। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से सुधीर वाघाणी को टिकट दिया है।


from https://ift.tt/cR1TnfD

Comments