1900 फीट की ऊंचाई पर पक्षी से टकराया Akasa Air का विमान, अगले हिस्से में निशान
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/95118495/photo-95118495.jpg)
अहमदाबाद: अहमदाबाद से दिल्ली जा रही की फ्लाइट से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई हैं। इस घटना में विमान के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा है, हालांकि यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई। विमान की पक्षी से यह टक्कर 1900 फीट पर हुई, जब विमान दिल्ली में लैंड किया तब उसके आगे के हिस्से पर टक्कर का इंपैक्ट दिखाई पड़ा। डीजीसीए के अनुसार Akasa Air की फ्लाइट संख्या क्यूपी 1333 के साथ यह घटना हुई। डैमेज होने वाला विमान मैक्स कंपनी बी 737-8 है। टेक ऑफ में टक्कर! शुरुआती जांच में यह कहा जा रहा है कि विमान से पक्षी तब टकराया जब एयरक्राफ्ट टेक ऑफ कर रहा था। इसी दौरा एयरफ्राफ्ट के आगे के हिस्से पर टक्कर हुई जिससे विमान में थोड़ा नुकसान हुआ। फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस विमान को एयरफ्राफ्ट ऑन ग्राउंड (AOG) घोषित कर दिया है। Akasa Air ने इसी साल जुलाई में फ्लाइट ऑपरेशन का सर्टिफिकेट हासिल किया था और इसके बाद उड़ाने शुरू की थीं। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत ने भारत में Akasa Air के नाम एविएशन के क्षेत्र में प्रवेश किया था और सात अगस्त से कंपनी ने टिकट बुकिंग शुरू की थी। कंपनी की फ्लाइट से पक्षी के टकराने का यह दूसरा मामला है। 15 अक्तूबर को पक्षी टकराया था तब फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग हुई थी।
from https://ift.tt/R3Ndgbf
Comments
Post a Comment