भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से दूर रहें, देशभर में आतंकी हमले का खतरा... अब कनाडा ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

टोरंटो : कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को भारत के गुजरात, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। 'लैंडमाइंस की मौजूदगी' और 'अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति' के चलते कनाडा ने अपने लोगों को यह सलाह दी है। एडवाइजरी के अनुसार, 'गुजरात, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के 10 किमी के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति और लैंडमाइंस की मौजूदगी के चलते किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें।' कनाडाई सरकार ने यह ट्रैवल एडवाइजरी अपनी वेबसाइट पर जारी की है जिसे आखिरी बार 27 सितंबर को अपडेट किया गया था। इसमें नागरिकों से 'आतंकवादी हमलों के खतरे' के चलते पूरे भारत में बेहद सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है। इसमें लोगों से 'आतंकवाद और विद्रोह के खतरे' की वजह से असम और मणिपुर की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की गई है। इससे पहले 23 सितंबर को भारत ने भी कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों और छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। कनाडा में अपराधी अभी भी न्याय के कटघरे से बाहरविदेश मंत्रालय ने भारतीयों को कनाडा में बढ़ती घृणा, अपराध, नस्ली हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों के बीच सतर्क रहने के लिए कहा था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कनाडा में भारतीय मिशन ने इन घटनाओं को कनाडाई अधिकारियों के सामने उठाया है और इन अपराधों की जांच करने का अनुरोध किया है। बयान में कहा गया कि इस तरह के अपराधों को अंजाम देने वालों को कनाडा में अभी तक न्याय के कटघरे में नहीं लाया गया है। भारतीय नागरिकों को दी गई सतर्क रहने की सलाहमंत्रालय ने कहा, 'ऐसे अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए कनाडा में भारतीय नागरिकों एवं छात्रों तथा वहां यात्रा/शिक्षा के लिए जाने वालों को सचेत एवं सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।' बयान में कहा गया है कि कनाडा में भारतीय नागरिक एवं छात्र ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वेंकूवर में महावाणिज्य दूतावास के साथ संबंधित वेबसाइट या ‘मदद पोर्टल’ पर पंजीकरण करा सकते हैं।


from https://ift.tt/4l5SNyV

Comments