कश्‍मीरियों को भूल भारत के साथ गुपचुप रिश्‍ते बना रहे शहबाज सरकार, इमरान के जहरीले बोल

मुजफ्फराबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर की कथित राजधानी मुजफ्फराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने आरोप लगाया कि शहबाज शरीफ सरकार भारत के साथ गुपचुप तरीके से रिश्‍ते बना रही है। उन्‍होंने कहा कि शहबाज सरकार अपने 'बिजनस हितों' के लिए भारत के साथ यह रिश्‍ता बना रही है और कश्‍मीरी लोगों का अपमान कर रही है। पीटीआई नेता ने कश्‍मीरियों को 'विशेष लोग' करार दिया और कहा कि वे स्‍वतंत्रता संघर्ष कर रहे हैं। इमरान खान ने दावा किया कि पिछले 33 साल में 1 लाख कश्‍मीरी मारे गए हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि मैं कश्‍मीरी लोगों के संघर्ष को व्‍यर्थ नहीं जाने दूंगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने जब 5 अगस्‍त 2019 को जम्‍मू कश्‍मीर का व‍िशेष दर्जा खत्‍म किया तो उनकी सरकार ने नई दिल्‍ली के साथ अपने सारे रिश्‍ते को तोड़ लिया था। इमरान खान ने कहा, 'आप जानते हैं कि प्रत्‍येक देश को व्‍यापार से फायदा होता है। भारत एक बड़ा देश है और पाकिस्‍तान को भी उससे व्‍यापार करके फायदा होगा। लेकिन मेरी सरकार ने फैसला किया कि वे कश्‍मीरी लोगों के कथित स्‍वतंत्रता आंदोलन से कभी कोई समझौता नहीं करेगी।' 'गुपचुप और शर्मनाक तरीके से भारत के साथ रिश्‍ते बना रहे' पीटीआई नेता इमरान ने कहा, 'हमने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि हम भारत के साथ रिश्‍ते तभी सामान्‍य करेंगे जब जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 को बहाल किया जाएगा।' इमरान ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि आयातित सरकार अपने विदेशी मालिकों के इशारे पर काम कर रही है। इमरान खान ने लीक हुए ऑडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया, 'वे नहीं जानते हैं कि हम भारत पर दबाव डाल रहे हैं और पाकिस्‍तानी जनता कभी भी तब तक भारत के साथ रिश्‍ते बहाल नहीं करेगी जब तक कि कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 को बहाल नहीं किया जाता है। लेकिन वे (शहबाज सरकार) क्‍या कर रहे हैं? वे गुपचुप और शर्मनाक तरीके से भारत के साथ रिश्‍ते बना रहे हैं।' इमरान खान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पिछले दिनों शहबाज शरीफ का एक ऑडियो लीक हो गया था। इसमें वह नवाज शरीफ की बेटी मरियम के दामाद के कुछ मशीनों को भारत से आयात करने पर चर्चा कर रहे थे। इस ऑडियो के लीक होने के बाद पाकिस्‍तान में सियासी तूफान मच गया है और उसके बाद इमरान खान का भी एक ऑडियो लीक हो गया। इमरान के ऑडियो से अमेरिकी साजिश के बारे में किए जा रहे उनके फर्जी दावे की पोल खुल गई थी।


from https://ift.tt/RiV79gN

Comments