टी20 खेल का मास्टर है भारत, कमजोर समझने वाले वर्ल्ड कप में खा जाएंगे गच्चा: डैरेन सैमी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/94550482/photo-94550482.jpg)
नई दिल्ली: टी20 फॉर्मेट इतना मुश्किल है कि अगर किसी कप्तान के नेतृत्व में कोई टीम एक बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत ली तो वो महान बन जाता है। वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ना सिर्फ एक बार बल्कि रिकॉर्ड दो बार ये ट्रॉफी जीती है। हालांकि इस बार निकोलस पूरन की अगुवाई में कैरेबियाई टीम के लिए शायद ऑस्ट्रेलिया में कप जीतना मुश्किल दिख रहा हो लेकिन अगर उन्हें प्रेरणा की जरुरत है तो वो सैमी से बात कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले से पहले पेश है वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी के साथ यह खास बातचीत। प्रश्न - आम जीवन या फिर क्रिकेट में लीडरशीप की बात कितनी अलग होती है, क्या आप इन दोनों में अंतर देखते हैं या ये फिर समान हैं या एकीकृत हैं? जवाब- क्रिकेट ने मुझे जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। कप्तानी या फिर नेतृत्व ने भी मुझे जीवन के बारे में भी सिखाया है। एक आदमी का एक परिवार होता है और उसके दोस्त भी होतें हैं लेकिन कभी-कभी आपको अंतर करना पड़ता है कि आप मैदान पर वैसे नहीं हैं जैसे आप घर पर हैं। मैदान पर आप खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश में चिल्ला रहे हैं लेकिन कभी-कभी घर पर मेरी पत्नी को मुझसे कहना पड़ता है कि अरे तुम क्रिकेट के मैदान पर नहीं हो चिल्लाना बंद करो। क्रिकेट का मूल सिद्धांत यह है कि यह आपको जीवन के लिए तैयार करता है। प्रश्न - मैं सिर्फ यह जानना चाहता था कि आपको भी कैरेबियाई टीम जैसी एक जटिल प्रकार के समाज का नेतृत्व करना पड़ा है। जहां विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोग भारत की ही तरह अलग-अलग द्वीपों से आते हैं, भले ही यह एक देश हो, अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग समझ और भाषा कप्तान के लिए और भी बड़ी चुनौती है? जवाब - मुझे लगता है कि एक कप्तान होने के नाते खुद पर दबाव होता है। जिस तरह से आप अपने खिलाड़ियों का नेतृत्व करते हैं क्योंकि सब कुछ मैन मैनेजमेंट का काम है। देश के लिए अच्छा करने के इरादे से प्रतिभाओं के साथ हर कोई आता है और यह आपका काम है कि आप इसे एक साथ रखें और उन्हें प्रेरित रखें और एक ऐसा वातावरण बनाएं जिससे सफलता मिले। प्रश्न - अब आप भी एक कोच हैं और आप एक ऑलराउंडर भी थे। क्या आपको अभी भी लगता है कि यह टी 20 प्रारूप अधिक कुशल खिलाड़ियों जैसे बल्लेबाजों या लगभग सिक्स हिटर्स के लिए अधिक है, इस पर आपकी क्या राय है? जवाब - मुझे लगता है कि आपकी अलग-अलग टीमों में अलग-अलग भूमिकाएं होती हैं। आपको विशेषज्ञ गेंदबाजों की जरूरत पड़ती है, एक टी 20 टीम को कम से कम 3 विशेषज्ञ गेंदबाजों की जरूरत है जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं और 3 पावर प्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं। आपके लिए खेल को तैयार करने के लिए दो खिलाड़ियों पर दबाव बनाना पड़ता है और जब आपके पास ऑलराउंडर आते हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं तो यह हमेशा अच्छा होता है। कभी-कभी कुछ खिलाड़ी बल्ले और गेंद के साथ समान रूप से सक्षम होते हैं जो एक प्लस है लेकिन मुझे लगता है कि स्पेशिलस्ट भी उतना ही अच्छा है बल्ले और गेंद या नहीं, लेकिन आपके पास विशेषज्ञ गेंदबाज हैं क्योंकि बल्लेबाज आपको गेम जीतता है लेकिन गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जीताते हैं। प्रश्न - क्या आपको लगता है कि भारत T20 Wc जीत सकता है? जवाब - किसी भी प्रारूप में देखें, विशेष रूप से टी 20 आपको इसे भारत का खेल कहना चाहिए। उनके पास आईपीएल फ्रेंचाइजी का तरीका है लेकिन मैच ऑस्ट्रेलिया में होंगे जहां हमें उछाल मिलने वाला है और मैदान की सीमाएं बड़ी हैं और यह बहुत चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन आप भारत को कम नही आंक सकते हैं।
from https://ift.tt/cUzjE4s
Comments
Post a Comment