ललन बने सारथी कृष्ण और नीतीश बने अर्जुन, 2024 की पीएम उम्मीदवारी का रथ बिहार में दौड़ा, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/94467807/photo-94467807.jpg)
समस्तीपुर/पटना: बिहार की राजनीति में जो बात जुबान से कहने का दिल न करे, वो बात पोस्टरों के जरिए कह दी जाती है। भले ही नीतीश कुमार 2024 में पीएम पद की दावेदारी से इनकार करें, उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस बात को खारिज करें और बोलें कि ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन पोस्टर सारी कहानी कह देते हैं। जैसे ये पोस्टर जो आप हमारी इस खबर में देख रहे हैं। इस पोस्टर में संसद भवन है, लाल किला है। महाभारत का रथ है और इस पर अर्जुन की भूमिका में नीतीश कुमार और सारथी यानि भगवान कृष्ण की भूमिका में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह हैं। सारथी बने ललन तो नीतीश बने अर्जुन और तो और, ऐसे पोस्टर लगे रथ को रवाना किसी और ने नहीं बल्कि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खुद रवाना किया। वैसे भी माना जाता है कि NDA से अलग होने में ललन सिंह के बाद उपेंद्र कुशवाहा की भी बड़ी भूमिका थी। ये पोस्टर समस्तीपुर जिले में सोमवार को दिखा जब 'युवा मांगे रोजगार' कार्यक्रम के तहत उपेंद्र कुशवाहा समस्तीपुर के दलसिंह सराय पहुंचे। यहां उन्होंने अर्जुन बने नीतीश और कृष्ण बने ललन सिंह का पोस्टर लगा रथ रवाना किया। इस रथ के जरिए युवा नौकरी के लिए चिट्ठी के माध्यम से केंद्र सरकार से नौकरी मांगेंगे, यूं कहिए कि बेरोजगारी को लेकर सरकार पर तंज कसा जाएगा। कुशवाहा का केंद्र सरकार पर हमला भी इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर उपेंद्र कुशवाहा ने जमकर हमला बोला। मुद्दा था रोजगार का, दरअसल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही रोजगार पहला एजेंडा है। इसी एजेंडे के जरिए नीतीश-तेजस्वी बिहार के नए मॉडल की बात करते हैं। जेडीयू ये आरोप लगा रही है कि केंद्र की नीतियों के चलते रोजगार में न सिर्फ कमी आई बल्कि लोगों की नौकरी भी गई।
from https://ift.tt/89wOzDh
Comments
Post a Comment