चीनियों को 2 दिन में अमेरिकी वीजा, भारतीयों के लिए 800 दिन का इंतजार, सवालों के घेरे में बाइडन सरकार

वॉशिंगटन: भारत के साथ दोस्‍ती का दावा करने वाला अमेरिका भारतीय नागरिकों को वीजा देने में आनाकानी कर रहा है। भारत में अमेरिकी वीजा के लिए जहां वेटिंग लिस्‍ट 833 दिन पहुंच गई है, वहीं चीन में यह वीजा मात्र 2 दिन में मिल जा रहा है। अमेरिका की इस वेटिंग लिस्‍ट से सोशल मीडिया में भारतीय भड़के हुए हैं। वीजा के इस वेटिंग लिस्‍ट के मुद्दे को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिका दौरे पर भी उठाया था। इसके बाद अमेरिकी दूतावास के अधिकारी हरकत में आए हैं लेकिन अभी तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो सका है। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्‍ली में अमेरिका के बी-1 और बी-2 वीजा के लिए आवेदकों को 833 दिन का इंतजार करना पड़ेगा जो दो साल भी ज्‍यादा का समय है। इसके बाद उन्‍हें इंटरव्‍यू के लिए मौका मिलेगा। यह आंकड़ा अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ताजा स्थित‍ि पर आधारित है। इसका मतलब यह है कि एक व्‍यक्ति अगर विज‍िटर वीजा के लिए अभी आवेदन देता है तो उसे जनवरी 2025 तक के लिए इंतजार करना पड़ेगा। वहीं कोलकाता स्थित महावाणिज्‍य दूतावास की बात करें तो यह वेटिंग लिस्‍ट 767 दिनों का है। बीजिंग में मात्र 2 दिन में अमेरिकी वीजा के लिए इंटरव्‍यू वहीं मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्‍य दूतावास में तो हालत और भी खराब है। यहां पर वेटिंग लिस्‍ट 848 दिन की है। इससे उलट अगर चीन के शहरों बीजिंग, शंघाई और गुआंगझाउ की बात करें तो वहां भारतीय शहरों के मुकाबले यहां पर वेटिंग लिस्‍ट बहुत ही कम है। चीन की राजधानी बीजिंग में तो मात्र 2 दिन में अमेरिकी वीजा के लिए इंटरव्‍यू का समय मिल जा रहा है। इस बीच विदेश मंत्री जयशंकर के अमेरिकी विदेश मंत्री से यह मुद्दा उठाने के बाद अमेरिका के दूतावास ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने सभी श्रेणियों के लिए वीजा अप्‍वाइंटमेंट को खोल दिया है। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि वीजा की बहुत ज्‍यादा डिमांड की वजह से यह वेटिंग लिस्‍ट बहुत ज्‍यादा है। इसमें एक बड़ी वजह यह है कि कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 में कर्मचारियों की संख्‍या को कम कर दी गई थी। इससे भी दिक्‍कतें आ रही हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर को फिर से आश्‍वासन दिया था कि अमेरिका इन समस्‍याओं को जल्‍दी ही दूर कर देगा।


from https://ift.tt/ENI5aiA

Comments