आम्रपाली SC को देगा धोनी संग लेनदेन का ब्योरा

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह चाहता है कि उसके सामने पूरी तस्वीर रखी जाए, जिसमें धोनी के साथ हुए हर लेनदेन और समझौते की व्याख्या हो। न्यायालय ने कहा कि हो सकता है कि आम्रपाली ने धोनी को 'धोखा दिया हो' और यही कारण है कि कुछ मीडिया हाउस ने इस बारे में खबरें भी दी हैं।

from Navbharat Times http://bit.ly/2WdomIs

Comments