तीन लाख रुपये के नकली नोट बरामद, चार युवक गिरफ्तार

भिवानी,30 नवंबर (भाषा) होटल में खाने-पीने की वस्तुएं खरीदकर दो हजार रुपये का नकली नोट देकर मौके से भागे चार लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से स्कूटी और तीन लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए। आरोपी कंप्यूटर सेंटर में कलर प्रिंटर से नकली नोट छापते थे। एलआईसी रोड स्थित कृष्णा होटल के संचालक देवेंद्र ने 27 नवंबर को पुलिस में शिकायत दी थी कि चार युवकों ने उसके होटल से 200 रुपये का खाने का सामान खरीदकर उसे दो हजार रुपये का नोट दिया। उसने 1800 रुपये वापस दे दिए। इसी दौरान

from Haryana News: हरियाणा न्यूज़, Haryana News in Hindi, हरियाणा-पंजाब समाचार, Punjab News in Hindi https://ift.tt/2Q7MLjX

Comments