दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री पर HC का बैन

​मद्रास हाई कोर्ट ने बुधवार को दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री को 9 नवंबर तक रोकने के अंतरिम आदेश को मंजूरी दे दी है। न्यायमूर्ति आर महादेवन ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। चेन्नै स्थित तमिलनाडु केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट असोसिएशन की ओर से यह याचिका दाखिल की गयी थी।

from Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/bangalore/chennai/madras-high-court-puts-a-ban-on-online-sale-of-medicines/articleshow/66446098.cms

Comments