गुरुग्राम के डॉक्टर ने कठिन सर्जरी कर इराकी महिला को दिया नया जीवन

इराकी नागरिक हनाना कादिम इस्माइल (70) के लिए उस वक्त सामान्य जीवन जीने की उम्मीद खत्म हो गई थी जब उनके देश में कई डॉक्टरों ने ट्यूमर का इलाज करने से मना कर दिया था। हनाना का वजन बहुत था और उन्हें हाइपरटेंशन की भी समस्या थी जिससे सर्जरी के दौरान उन्हें जान को खतरा हो सकता था।

from Haryana News: हरियाणा न्यूज़, Haryana News in Hindi, हरियाणा-पंजाब समाचार, Punjab News in Hindi https://ift.tt/2Jz9vTr

Comments