साक्षरता मिशन: 96 की अम्मा को मिले 98 नंबर

​केरल के अलप्पुझा जिले की रहने वाली कार्तियानी अम्मा ने एकबार फिर ऐसा काम किया है, जिसने लाखों लोगों को सीख मिलती है। 96 वर्षीय अम्मा को केरल सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'अक्षरलक्षम' साक्षरता मिशन की परीक्षा में 98 पर्सेंट नंबर पाए हैं। वह इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाली सबसे बुजुर्ग महिला थीं।

from Navbharat Times https://ift.tt/2Qa2pag

Comments