![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/08/28//wind_chime_1535459849.jpg)
फेंगशुई के अनुसार घर में विंड चाइम लगाना बहुत अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इसे घर में सही जगह पर लगाने से घर में सौभाग्य बढ़ता है। फेंगशुई के अनुसार घर में अगर विंड चाइम लगाते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी इसके नीचे से न गुजरें। फेंगशुई की मानें तो घर में विंड चाइम ऐसे लगाएं कि इसके नीचे कोई बैठ न पाए। इससे परिवार के सदस्यों के बीच में तनाव बढ़ता है और परिवार के लोग बीमारियों से परेशान होने लगते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N0YXjU
Comments
Post a Comment