दिल्ली: गजब प्यार, चोरियां साथ करता यह जोड़ा

प्रीति और मॉरिसन एक-दूसरे के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ही नहीं बल्कि क्राइम में भी पार्टनर्स हैं। दोनों की उम्र 20 साल है और अब तक दर्जनों स्नैचिंग और गाड़ी चोरी की वारदातों को साथ में अन्जाम दे चुके हैं। इनमें से ज्यादातर चोरियां दोनों ने तब कीं, जब वे टीनेजर थे। जूवेनाइल होने की वजह से दोनों सख्त सजा से बच जाते थे।

from Navbharat Times https://ift.tt/2Pktyq8

Comments